Soha Ali Khan Birthday: सोहा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में आई बंगाली फिल्म ‘इति श्रीकांत’ से की थी. ये शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के नावेल पर बेस्ड एक ड्रामा थी. इसी साल उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी कदम रखा था. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ थी. इस रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म में वो शहीद कपूर के साथ नजर आईं. आयशा टाकिया और ट्यूलिप जोशी भी इस फिल्म का हिस्सा थे. हालांकि, सोहा की शुरुआती फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था. इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और मेहनत जारी रखी.
रंग दे बसंती
साल 2006 में आई फिल्म ‘रंग दे बसंती’ सोहा अली खान के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी. ये एक पोलिटिकल- ड्रामा फिल्म थी, जिसमें सोहा ने कॉलेज स्टूडेंट दुर्गावती देवी का डबल रोल निभाया था. इस फिल्म का डायरेक्शन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था. फिल्म में सोहा के अलावा आमिर खान, अतुल कुलकर्णी,शर्मन जोशी, कुणाल कपूर, ब्रिटिश एक्ट्रेस एलिस पैटन और वहीदा रहमान जैसे कलाकार भी शामिल थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन हैरानी की बात ये है कि रिलीज से पहले प्रोड्यूसर को फिल्म की सफलता पर शक था और इस वजह से उन्होंने फिल्म की कास्ट से फीस लौटाने तक को कह दिया था.
आहिस्ता आहिस्ता
इसी साल सोहा अभय देओल के साथ रोमांटिक फिल्म ‘आहिस्ता आहिस्ता’ में नजर आईं. इस फिल्म से शिवम नायर ने अपना डायरेक्शनल डेब्यू किया था. अभय और सोहा के साथ इस फिल्म में शायन मुंशी, ऋचा चड्ढा और बृजेन्द्र काला जैसे कलाकार भी मौजूद थे. इसके अलावा फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर हिमेश रेशमिया भी शामिल थे.फिल्म की कहानी फ्योडोर दोस्तोवस्की की साल 1848 में आई शॉर्ट स्टोरी ‘व्हाइट नाइट्स’ पर बेस्ड थी. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर अवेलेबल है.
मुंबई मेरी जान
साल 2008 में सोहा अली खान निशिकांत कामत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मुंबई मेरी जान’ में नजर आईं. इस फिल्म में उनके साथ आर. माधवन, इरफान खान, परेश रावल, आनंद गोराडिया और के.के.मेनन ने काम किया था. फिल्म की कहानी में 11 जुलाई 2006 को मुंबई ट्रेन में हुए बम धमाकों के बाद की स्थिति को दिखाया गया है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

गो गोवा गॉन
सोहा जोम्बी एक्शन- कॉमेडी फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ में भी काम कर चुकी है. राज निदिमोरु और कृष्णा डीके के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सोहा के साथ सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास, आनंद तिवारी और पूजा गुप्ता लीड रोल निभाते नजर आए. इस फिल्म को जी 5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. आपको बता दें कि काफी लंबे इंतजार के बाद अब इसका सीक्वल ‘गो गोवा गॉन 2’ इस साल 15 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है.

घायल वन्स अगेन
साल 2016 में आई एक्शन फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ में सोहा ने डॉ. रिया का किरदार निभाया था. उनके साथ लीड रोल में सनी देओल कास्ट हुए थे. इसके अलावा शिवम पाटिल, ओम पुरी, मनोज जोशी और जाकिर हुसैन जैसे एक्टर्स भी इस फिल्म में नजर आए. फिल्म का डायरेक्शन खुद सनी देओल ने किया था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

सोहा की बुक ने जीता खिताब
बॉलीवुड में सोहा अली खान का जादू कुछ खास नहीं चल पाया लेकिन उनकी बुक ने उनके नाम को एक नया मुकाम दिया था. उन्होंने साल 2017 में ‘द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस’ नाम की एक बुक लिखी थी. इसके लिए उन्हें साल 2018 में ‘बायोग्राफी कैटेगरी’ में ‘क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था. इस बुक में उन्होंने एक इंडियन परिवार में बड़े होने के अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में लिखा है.