साउथ एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की शादी को 5 महीने हो गए हैं। शादी के बाद अक्सर ही दोनों साथ में स्पॉट किए जाते हैं और दोनों को हाल ही में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट 2025 में नजर आए थे। जहां शोभिता बेहद खूबसूरत साड़ी पहनकर पहुंची थी और उनके उसी लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स कयास लगाने लगे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। कपल की शादी के बाद से ही इनके फैंस बेबी के आने के इंतजार कर रहे हैं और अब एक बार फिर इन खबरों को हवा मिल गई है। इन खबरों पर कपल के करीबी का रिएक्शन सामने आया है, जिन्होंने इसके बारे में सच रिवील किया है।
यह भी पढे़ं: Panchayat 4 का टीजर आउट, बिहार से पहले ‘फुलेरा’ के चुनाव का हुआ ऐलान
क्या प्रेग्नेंट हैं शोभिता धुलिपाला ?
दरअसल, वेव्स 2025 में शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य भी अपने पिता और सुपरस्टार नागार्जुन के साथ पहुंचे थे। जहां एक्ट्रेस ने कॉफी कलर की जड़ी हुई साड़ी पहनी थी और ऐसे में लोग इंटरनेट पर ये कयास लगाने लगे थे कि प्रेग्नेंसी को छुपाने के लिए ही शोभिता ने साड़ी से खुद को अच्छी तरह से कवर किया हुआ था। इसी वजह से शोभिता की प्रेग्नेंसी खबरें फैलने लगी, हालांकि इन खबरों पर कपल ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
परिवार के करीबी ने बताया सच
वहीं, शोभिता और नागा चैतन्य के बेबी आने की खबरों पर परिवार के एक करीबी ने चुप्पी तोड़ी है और इन खबरों का सच रिवील किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नागार्जुन के परिवार के एक इंसाइडर ने मजाकियां अंदाज में इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा,’कोई बच्चा नहीं आने वाला है। शोभिता ने एंटी-फिट पहना था, ना की मैटरनिटी। यह बहुत शॉकिंग है कि सिल्हूट में चेंज कैसे एक नई कहानी को जन्म दे सकता है।’
कपल की शादी को हुए 5 महीने
बता दें कि नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर को शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी रचाई थी। शादी से पहले कपल ने कई महीनों तक एक-दूसरे को डेट किया था और अचानक अपनी सगाई की फोटोज से फैंस के बीच हलचल मचा दी थी। नागा चैतन्य ने पहली शादी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से की थी, लेकिन उन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। शादी के 4 साल बाद ही दोनों ने तलाक का ऐलान कर दिया था और अब दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं।
यह भी पढे़ं: पॉपुलर इन्फ्लुएंसर के करीबी का निधन, इमोशनल पोस्ट में उड़ेला दिल का दर्द