Smriti Mandhana: स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना इन दिनों म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के शादी टूटने को लेकर कर सुर्खियां बटोर रही हैं. स्मृति मंधाना के लिए पूरा नवंबर का महीना काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. जहां महीने की शुरुआत में वुमन वर्ल्ड कप में भारत की जीत हुई. जिसके बाद स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी की तैयारियां शुरू हो गईं. शादी वाले दिन ही स्मृति के पापा की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद शादी को पोस्टपोन कर दिया गया. इस बीच पलाश को लेकर कई खबरें आईं. जिसके बाद स्मृति ने आधिकारिक तौर पर शादी के कैंसिल होने की घोषणा की. वहीं, शादी टूटने के कुछ समय बाद स्मृति का एक और बयान सामने आया. चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
अपनी सारी परेशानियां भूल…
दरअसल, स्मृति मंधाना शादी तोड़ने के बाद पहली बार बुधवार को किसी इवेंट में शामिल हुईं. इस इवेंट में स्मृति के साथ कैप्टन हरमनप्रीत कौर भी थी. मिंट के अनुसार, इस इवेंट को संबोधित करते हुए स्मृति ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट से ज्यादा मुझे कुछ और प्यारा है. इंडियन जर्सी पहनना ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है. इसे पहनने के बाद आप अपनी सारी परेशानियां भूल जाते हैं. साथ ही इससे आपको अपनी लाइफ पर भी फोकस करने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: दिलीप कुमार ने इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत, 50 साल में दी इतनी मूवी
मेरा सपना हमेशा से…
स्मृति मंधाना ने आगे कहा, ‘बचपन से ही मुझ में बल्लेबाजी का जुनून था, कोई इसे समझ नहीं पाता था, लेकिन मेरा सपना हमेशा से वर्ल्ड चैंपियन बनने का था.’ उन्होंने कहा कि वो हमेशा से ही बहुत सरल स्वभाव की रही हैं. वो कभी भी ज्यादा सोचकर अपनी जिंदगी को मुश्किल नहीं बनाती हैं. उनका मानना है कि अगर पर्दे के पीछे कड़ी मेहनत की जाए, तो मैदान पर जो होता है, उसे तो सब देखते हैं.
स्मृति और पलाश की शादी कैंसिल
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही स्मृति और पलाश ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी कैंसिल करने की घोषणा की थी. इसके बाद स्मृति और पलाश ने फैंस और मीडिया से प्राइवेसी की मांग की थी. स्मृति ने कहा था कि उन्होंने अब आगे बढ़ने का फैसला लिया है. इस घोषणा के बाद से स्मृति और पलाश ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया.