Smriti Mandhana and Palash Muchhal Wedding Postponed: क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छाल की शादी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं. खबर है कि स्मृति और पलाश की शादी टल गई है. दरअसल, शादी वाले दिन ही रविवार की सुबह अचानक स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब हो गई, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. शादी के वेन्यू और स्मृति मंधाना के फार्महाउस से एक एंबुलेंस को निकलते देखा गया था. इसके बाद से स्मृति और पलाश की शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.
स्मृति के मैनेजर ने किया कन्फर्म
स्मृति और पलाश की शादी के पोस्टपॉन्ड होने की जानकारी क्रिकेटर स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने दी है. तुहिन मिश्रा ने कन्फर्म किया कि स्मृति के पिता की तबीयत ठीक नहीं है. इस वजह से इस शादी को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है. इसके अलावा, खबर है कि स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को अभी अस्पताल में ही रहना पड़ेगा.
VIDEO | Tuhin Mishra, manager of Indian cricketer Smriti Mandhana, confirms that her father is not well and the wedding has been indefinitely postponed.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/K5EVJwyR4h
रविवार की सुबह बिगड़ी तबियत
स्मृति के मैनेजर ने मीडिया को बताया कि रविवार की सुबह ब्रेकफास्ट के दौरान स्मृति के पिता की अचानक तबियत खराब होने लगी. इसके बाद थोड़ी देर इंतजार किया, फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया क्योंकि उनकी और तबियत बिगड़ने लगी थी. इसलिए उन्हें फटाफट एंबुलेंस से अस्पताल में ले जाया गया. वो अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
🚨🚨 Very sad news coming from Smriti Mandhana's family.
— Rajiv (@Rajiv1841) November 23, 2025
Her wedding has been postponed indefinitely due to sudden health problems of her father. Prayers for her father, I hope god heal him from this!!
NDTV reported that he suffered a heart attack💔 pic.twitter.com/Es0ewkWLTu
पिता के काफी करीब हैं स्मृति
स्मृति के मैनेजर ने आगे कहा कि स्मृति मंधाना अपने पिता के काफी करीब हैं. उनकी तबीयत को देखते हुए उन्होंने ही शादी पोस्टपोन करने का फैसला लिया है. बता दें कि आज स्मृति और पलाश की शादी होने वाली थी, लेकिन अभी उसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है.