Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

Sky Force Review: देशभक्ति के जज़्बे से लबरेज है अक्षय-वीर की ‘स्काई फोर्स’, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू

Sky Force Review: सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म 'स्काई फोर्स' गणतंत्र दिवस के मौके पर आ रही है। ऐसे में फिल्म की टिकट बुक करने से पहले एक बार अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की अपकमिंग फिल्म का रिव्यू जरूर पढ़ लें।

Sky Force
Sky Force file photo
Movie name:Sky Force
Director:Abhishek Anil Kapur, Sandeep Kewlani
Movie Casts:Akshay Kumar, Nimrat Kaur, Sara Ali Khan, Veer Pahariya

Sky Force Review: गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल ही कोई ना कोई देशभक्ति जगाने वाली फिल्म रिलीज होती है। इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स इन तीनों पर ही बॉलीवुड में तमाम फिल्में बनाई गई हैं, ऐसे में देशभक्ति का जज्बा बढ़ाने वाली इन फिल्मों को खास मौके पर ही मेकर्स रिलीज करते हैं। पिछले साल 25 जनवरी को ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज हुई थी। इस साल अक्षय कुमार इंडियन एयरफोर्स की पहली सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म ‘स्काई फोर्स’ लेकर आ रहे हैं। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म से महाराष्ट्र के पूर्व चीफ़ मिनिस्टर सुशील कुमार शिंदे के नाती वीर पहाड़िया अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। अब ‘स्काई फोर्स’ ने कितनी उड़ान भरी है,उसके लिए पढ़िए E24 का रिव्यू-

कैसी है ‘स्काई फोर्स’ की कहानी ?

साल 1965 में इंडियन एयरफोर्स की पहली सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, उसी पर यह फिल्म बेस्ड है। ‘स्काई फोर्स’ की शुरुआत 1971 से होती है कि जब पाकिस्तान बंगाल विभाजन को लेकर भारत पर लगातार हमले कर रहा था।  विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा पाकिस्तानी वायु सेना के विंग कमांडर अहमद को हिरासत में लेते हैं। तब जांच के दौरान पता चलता है कि 1965 के पाकिस्तान में हुए पहली भारतीय एयरस्ट्राइक के दौरान भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर टी.के. विजया लापता हो गए थे। इसके बाद कहानी में आपको आगे देखने को मिलेगा कि 19 साल के बाद 1984 में उन्हें एक ओम यानी अक्षय को एक लेटर मिलता है, जिसके बाद वो दोस्त टी.के. आहूजा यानी वीर की तलाश फिर से शुरू करते हैं। क्या ओम अपने दोस्त और स्क्वाड्रन लीडर टी.के. विजया को ढूंंढ़ पाते हैं या नहीं। ये जानने के लिए आपको थियेटर जाना पड़ेगा।

कैसा है फिल्म का डायरेक्शन और म्यूजिक

‘स्काई फोर्स’ को संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने डायरेक्ट किया है, फिल्म के शुरुआत अच्छी है, हालांकि कैरेक्टर बिल्डअप के मामले में फिल्म थोड़ी ढीली पड़ जाती है। इंटरवल के बाद आपको फिल्म के शानदार वीएफएक्स वाले एयर स्ट्राइक सीन और एरियल एक्शन देखने को मिलेंगे। फिल्म के इमोशनल मोमेंट में म्यूजिक की कमान संभाले हुए तनिष्क बागची ने बेहतरीन काम किया है।

कैसी लगी एक्टिंग? 

एक्टिंग की बात करें तो अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा इस मूवी में निम्रत कौर और सारा अली खान भी अहम रोल में दिखी हैं। विंग कमांडर  के रोल में अक्षय कुमार ने गर्दा उड़ा दिया है और लग रहा है कि 2025 में वो पहली ही फिल्म से अपने नाम के आगे से फ्लॉप का टैग हटा देंगे। अक्षय के मोनोलॉग ने क्लाइमेक्स में जान फूंक दी है, लेकिन दूसरी तरफ वीर पहाड़िया स्क्रीन पर नर्वस नजर आए हैं। सारा को रोल फिल्म में सिर्फ कैमियो जैसा है और निम्रत का किरदार भी छोटा है, लेकिन अच्छा है।

फाइनल वर्डिक्ट :सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म ‘स्काई फोर्स’ गणतंत्र दिवस के मौके पर आ रही है और फिल्म में देश भक्ति और बलिदान दोनों को अच्छी तरीके से दिखाया है। ऐसे में यह फिल्म थियेटर  में जाकर देखी जा सकती है।

‘स्काई फोर्स’ को मिलते है – 3 स्टार

यह भी पढ़ें: Jai Maa Laxmi के प्रोड्यूसर के खिलाफ FIR दर्ज, एक्टर Shaan Mishra ने लगाया गंभीर आरोप

First published on: Jan 23, 2025 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.