Sky Force Opening day Prediction Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले, 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसमें वीर पहाड़िया अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग जारी है, और यह अक्षय कुमार की इस साल की पहली फिल्म है। पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘स्काई फोर्स’ ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन करने की उम्मीद है।
एडवांस बुकिंग में दिखाया जलवा
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘स्काई फोर्स’ की एडवांस बुकिंग ने अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म ने मेनस्ट्रीम सिनेमा चेन में लगभग 55,000 टिकटें बेची हैं, जिससे पहले दिन के लिए 7.5 करोड़ से 9 करोड़ रुपये के कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है।
रिपब्लिक डे का मिलेगा फायदा
रिपब्लिक डे के आसपास रिलीज होने के कारण, फिल्म को देशभक्ति के इमोशन्स का लाभ मिल सकता है। एक्सपर्ट का मानना है कि पॉसिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ के साथ, फिल्म पहले वीकेंड में 30 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है।
This Republic Day, celebrate the courage, sacrifice, and resilience of our real heroes in the untold story of India’s first airstrike. ✈️
Book your tickets now. 🎟️
🔗 – https://t.co/pWfYnKwF8K #SkyForce in cinemas now. @akshaykumar #VeerPahariya @SaraAliKhan… pic.twitter.com/uh4WSwNDjr
— Jio Studios (@jiostudios) January 23, 2025
अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों से तुलना
अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मिक्स प्रदर्शन किया है। ‘स्काई फोर्स’ के पहले दिन के कलेक्शन की तुलना उनकी फिल्में ‘सर्फिरा’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘सेल्फी’ के ओपनिंग कलेक्शन को मिला कर की जा रही है। ये कॉम्बाइन कलेक्शन कुल मिलाकर 7.85 करोड़ रुपये के लगभग था। ऐसे में, ‘स्काई फोर्स’ के 7-9 करोड़ रुपये के कलेक्शन की उम्मीद फिल्म के सक्सेस के पॉसिटिव इशारे कर रही है।
यह भी पढ़ें: हमले के लगभग 2 घंटे बाद Saif Ali Khan पहुंचे थे अस्पताल, तैमूर या इब्राहिम नहीं इस शख्स ने की थी मदद
फिल्म की स्टार कास्ट और बजट
संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान, निमरत कौर और वीर पहारिया लीड रोल में हैं। फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। कुल मिलाकर, ‘स्काई फोर्स’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर उम्मीदें काफी ठीक -ठाक बताई जा रही हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक कैसा रिस्पॉन्स करते हैं। इसके साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना सफल होती है।
यह भी पढ़ें: Karanveer की दोस्त ने Rajat के फैंस की लगाई ‘लताड़’, बोलीं- ‘तुम अपने जाल में फंस गए’