Zubeen Garg Manager: असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग का अचानक निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में हुआ था। इसके बाद से उनकी मौत को लेकर हंगामा मचा हुआ है। यही नहीं सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के घर SIT की रेड भी पड़ी। अब मैनेजर ने पहली बार इन मामलों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए जुबीन गर्ग के म्यूजिक कलेक्शन के राइट्स के बारे में बताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए खुलासा किया है कि सिंगर के 38,000 रिकॉर्ड गानों में से ज्यादातर की ओनरशिप प्रोडक्शन हाउस और म्यूजिक कंपनियों के पास है। सिंगर को सिर्फ एकमुश्त रिकॉर्डिंग पेमेंट मिलता था।
पोस्ट में तोड़ी चुप्पी
जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि म्यूजिशियन और सिंगर के रूप में जुबीन गर्ग के काम से मिलने वाली रॉयल्टी, जिसका प्रबंधन इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी (IPRS) के जरिए किया जाता था। ये सीधे सिंगर के पर्सनल अकाउंट में जाता था और उनके निधन के बाद उनकी पत्नी गरिमा गर्ग को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Zubeen Garg Death: कौन हैं सिद्धार्थ? जिनके खिलाफ दर्ज FIR वापस लेना चाहती हैं सिंगर की पत्नी
पहले बन चुके थे ब्लॉकबस्टर सॉन्ग
सिद्धार्थ शर्मा ने पोस्ट में लिखा, ‘जुबीन दा के लगभग सारे गाने, जिसमें उनके ब्लॉकबस्टर गाने भी शामिल हैं, मेरे उनकी लाइफ में आने से पहले ही बन चुके थे। वह हमेशा इस बात पर अफसोस जताते थे कि उन्हें कैसे ठग लिया गया? प्रोड्यूसर और लेबल करोड़ों कमा रहे थे, जबकि उन्हें बहुत कम पेमेंट मिल रहा था। इस बात की पुष्टि उन कंपनियों से की जा सकती है।’
फैंस से की ये गुजारिश
जुबीन के मैनेजर ने फैंस से गलत जानकारी न फैलाने की अपील करते हुए कहा, ‘ये एक इंसान से दूसरे इंसान के लिए रिक्वेस्ट है कि बिना किसी डर या पूर्वाग्रह के आगे बढ़ने दें। हम जुबीन दा की याद के लिए सम्मान के साथ सच्चाई का पीछा करने के लिए ऋणी हैं।’