Punjabi Singer Teji Kahlon Firing Case: कनाडा में फेमस पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग हुई है. सिंगर पर हुई इस गोलीबारी ने एक बार फिर कनाडा से लेकर पंजाब तक दहला कर रख दिया है. तेजी कहलों पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे रोहित गोदारा के गैंग ने ली है. इस गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें गैंग ने सिंगर पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी लेते हुए तेजी कहलों को आखिरी चेतावनी दी है. चलिए जानते हैं कि कनाडा के गैंग ने सिंगर तेजी कहलों को चेतावनी में क्या कुछ कहा?
ये गोलीबारी हमने करवाई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित गोदारा गैंग के गैंगस्टर महेन्द्र सरन ने सोशल मीडिया पर धमकी से भरा पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में पोस्ट में लिखा, ‘तेजी कहलों पर जो गोलीबारी हुई है वो हमने करवाई है. उसके (तेजी कहलों) के पेट में गोलियां लगी हैं. इससे उसे समझ में आया तो ठीक नहीं तो अगली बार मार देंगे. पोस्ट में आगे लिखा, ‘ये हमारे दुश्मनों को हथियार सप्लाई करता था और हम लोगों की जासूसी करवाता था. इसके अलावा हम पर अटैक करने की प्लानिंग करता था. इसलिए उस पर ये हमला करवाया गया है.’
फेमस पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर कनाडा में एक जानलेवा हमला हुआ. यहां सिंगर पर खुलेआम फायरिंग की गई. pic.twitter.com/WU4oxMKp9m
— Rockstar (@Rockstar560144) October 22, 2025
लास्ट वॉर्निंग दे रहें हैं…
इस पोस्ट में गैंगस्टर ने तेजी केहलों को आखिरी चेतावनी देते हुए लिखा, ‘अगर इसके बाद भी किसी ने हमारे गैंग की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो उसके घरवालों को भी नहीं बख्शेंगे. इस बार तो चेतावनी दे रहे हैं. अगर आगे फिर अगर ऐसा कुछ हुआ तो इसे अपनी जान देनी पड़ेगी.’ पोस्ट में आगे लिखा कि ‘ये चेतावनी उन लोगों के लिए भी है जो हमारे दुश्मनों की मदद कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ें: ‘फकीर’ सिंगर Rishabh Tandon का निधन, दोस्त ने बताया कैसे हुई मौत
सेलिब्रिटी पर फायरिंग के केस
इससे पहले भी इंडियन सेलिब्रिटी पर फायरिंग के केस सामने आ चुके हैं. कुछ दिनों पहले ही कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग हुई थी. वहीं, कुछ महीनों पहले एल्विश यादव के घर पर भी फायरिंग हुई थी.