Wednesday, 22 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

सिंगर Teji Kahlon पर कनाडा के इस गैंग ने चलाई गोलियां, बोले- ‘ये गोलीबारी हमने करवाई’

Punjabi Singer Teji Kahlon Firing Case: फेमस पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर कनाडा में एक जानलेवा हमला हुआ. यहां सिंगर पर खुलेआम फायरिंग की गई. कनाडा के रोहित गोदारा के गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली.

Punjabi Singer Teji Kahlon Firing Case
तेजी कहलों पर जानलेवा हमला

Punjabi Singer Teji Kahlon Firing Case: कनाडा में फेमस पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग हुई है. सिंगर पर हुई इस गोलीबारी ने एक बार फिर कनाडा से लेकर पंजाब तक दहला कर रख दिया है. तेजी कहलों पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे रोहित गोदारा के गैंग ने ली है. इस गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें गैंग ने सिंगर पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी लेते हुए तेजी कहलों को आखिरी चेतावनी दी है. चलिए जानते हैं कि कनाडा के गैंग ने सिंगर तेजी कहलों को चेतावनी में क्या कुछ कहा?

ये गोलीबारी हमने करवाई…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित गोदारा गैंग के गैंगस्टर महेन्द्र सरन ने सोशल मीडिया पर धमकी से भरा पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में पोस्ट में लिखा, ‘तेजी कहलों पर जो गोलीबारी हुई है वो हमने करवाई है. उसके (तेजी कहलों) के पेट में गोलियां लगी हैं. इससे उसे समझ में आया तो ठीक नहीं तो अगली बार मार देंगे. पोस्ट में आगे लिखा, ‘ये हमारे दुश्मनों को हथियार सप्लाई करता था और हम लोगों की जासूसी करवाता था. इसके अलावा हम पर अटैक करने की प्लानिंग करता था. इसलिए उस पर ये हमला करवाया गया है.’

लास्ट वॉर्निंग दे रहें हैं…

इस पोस्ट में गैंगस्टर ने तेजी केहलों को आखिरी चेतावनी देते हुए लिखा, ‘अगर इसके बाद भी किसी ने हमारे गैंग की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो उसके घरवालों को भी नहीं बख्शेंगे. इस बार तो चेतावनी दे रहे हैं. अगर आगे फिर अगर ऐसा कुछ हुआ तो इसे अपनी जान देनी पड़ेगी.’ पोस्ट में आगे लिखा कि ‘ये चेतावनी उन लोगों के लिए भी है जो हमारे दुश्मनों की मदद कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ें: ‘फकीर’ सिंगर Rishabh Tandon का निधन, दोस्त ने बताया कैसे हुई मौत

सेलिब्रिटी पर फायरिंग के केस

इससे पहले भी इंडियन सेलिब्रिटी पर फायरिंग के केस सामने आ चुके हैं. कुछ दिनों पहले ही कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग हुई थी. वहीं, कुछ महीनों पहले एल्विश यादव के घर पर भी फायरिंग हुई थी.

First published on: Oct 22, 2025 10:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.