Rishab Tandon: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है. यहां फेमस सिंगर ऋषभ टंडन का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार, ऋषभ का निधन बीते दिन देर रात दिल्ली में हुआ. उनकी अचानक मौत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. ऋषभ के निधन की खबर से उनके फैंस भी काफी शॉक्ड हैं. ‘फकीर’ फेम सिंगर को उनके फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं. ऋषभ के निधन की जानकारी उनके करीबी दोस्त ने ही दी है. साथ ही उनके दोस्त ने यह भी बताया कि आखिर ऋषभ टंडन की मौत कैसे हुई थी?
दोस्त ने बताया कैसे हुई मौत
मशहूर सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन के इस जाने से हर कोई हैरान है. ऋषभ के एक करीबी दोस्त ने उनके निधन की जानकारी देते हुए बताया कि सिंगर की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. ऋषभ के दोस्त ने बताया कि ऋषभ को बीते दिन देर रात दिल्ली में हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. वहीं, वायरल भयानी के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, ऋषभ अपने परिवार से मिलने दिल्ली गए थे, तभी यह हादसा हुआ.
कौन थे ऋषभ टंडन?
ऋषभ टंडन मुंबई बेस्ड एक सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और एक्टर थे. इसके अलावा, वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते थे. इंस्टाग्राम पर उनके 4.49 लाख फॉलोअर्स थे. ऋषभ टंडन का स्वभाव काफी शांत था. वह भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे. उनका गाया हुआ ‘शिव तांडव स्त्रोतम्’ लोगों को काफी पसंद आया था. इसके अलावा, ऋषभ का फकीराना सॉन्ग ऑल टाइम हिट सॉन्ग है. गाने की वजह से वह फैंस के बीच में ‘फकीर सिंगर’ के नाम से फेमस हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘वीकेंड पर सॉरी सॉरी करेगी…’ फरहाना की चिंगारी से भड़की नीलम गिरी, बोलीं- ‘भाड़ में गए सब’
जानवरों से था काफी प्यार
ऋषभ टंडन के निजी जिंदगी की बात करें तो सिंगर मुंबई में अपनी पत्नी के साथ कई पालतू जानवरों का ख्याल रखते थे. उन्हें जानवरों से काफी प्यार था. जानवरों के लिए उनका ये प्यार उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में भी दिखता था.