---विज्ञापन---

Virat Kohli पर Rahul Vaidya ने फिर कंसा तंज, ट्रोल होने पर भड़के सिंगर

विराट कोहली पर लगातार सिंगर राहुल वैद्य निशाना साध रहे हैं और अब एक बार फिर उन्होंने विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर कहा है। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को भी लताड़ा है।

Edited By : Priyanka | Updated: May 6, 2025 20:07
Share :
Virat Kohli- Rahul Vaidya

जाने-माने सिंगर राहुल वैद्य अचानक सुर्खियों में आ गए हैं, जब से उन्होंने इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस पर विवादित बयान दिया है। विराट कोहली ने हाल में एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो लाइक कर दी थी, जिसे लेकर राहुल ने क्रिकेटर पर तंज कसा था। राहुल ने विराट और उनके फैंस को जोकर बता दिया था, जिसक बाद क्रिकेटर के फैंस एक्टिव हो गए हैं और सिंगर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोल होने के बाद अब फिर राहुल का गुस्सा फूटा है।

राहुल ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा, ‘तुम मुझे गालियां दे रहे हो, वो ठीक है लेकिन मेरी बीवी और बहन को… उनका इससे कोई लेना देना नहीं है, तो मैं सही था। इसी वजह से तुम सब विराट के फैन जोकर हो। दो कौड़ी के जोकर्स।’ इतना ही इसके राहुल ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो गाना गा रहे हैं और गाते हुए विराट और उनके फैंस को जोकर बोल रहे हैं। इस वीडियो में सिंगर हार्डी संधु का गाना ‘जोकर’ गा रहे हैं और कैप्शन में लिखा है, ‘कल से ये मेरा फेवरेट सॉन्ग है।’

यह भी पढ़ें: रॉयल लुक से छा गई अंबानी की लाडली, हीरों के हार ने खींचा ध्यान

First published on: May 06, 2025 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.