जाने-माने सिंगर राहुल वैद्य अचानक सुर्खियों में आ गए हैं, जब से उन्होंने इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस पर विवादित बयान दिया है। विराट कोहली ने हाल में एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो लाइक कर दी थी, जिसे लेकर राहुल ने क्रिकेटर पर तंज कसा था। राहुल ने विराट और उनके फैंस को जोकर बता दिया था, जिसक बाद क्रिकेटर के फैंस एक्टिव हो गए हैं और सिंगर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोल होने के बाद अब फिर राहुल का गुस्सा फूटा है।
राहुल ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा, ‘तुम मुझे गालियां दे रहे हो, वो ठीक है लेकिन मेरी बीवी और बहन को… उनका इससे कोई लेना देना नहीं है, तो मैं सही था। इसी वजह से तुम सब विराट के फैन जोकर हो। दो कौड़ी के जोकर्स।’ इतना ही इसके राहुल ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो गाना गा रहे हैं और गाते हुए विराट और उनके फैंस को जोकर बोल रहे हैं। इस वीडियो में सिंगर हार्डी संधु का गाना ‘जोकर’ गा रहे हैं और कैप्शन में लिखा है, ‘कल से ये मेरा फेवरेट सॉन्ग है।’
यह भी पढ़ें: रॉयल लुक से छा गई अंबानी की लाडली, हीरों के हार ने खींचा ध्यान