Singer Rahul Deshpande Divorce: भारत के मशहूर शास्त्रीय सिंगर राहुल देशपांडे इस समय सुर्खियों में हैं। पंडित वसंतराव देशपांडे के पोते राहुल अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। दरअसल, राहुल देशपांडे ने अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि उनका और उनकी पत्नी का शादी के 17 साल बाद तलाक हो गया है। सिंगर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के साथ दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तलाक के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है।
नेहा और मैंने…
राहुल देशपांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए तलाक की घोषणा की है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के लिए लिखा कि ‘तुमने जिंदगी के हर एक मोड़ पर मेरे साथ रहे हो। इसलिए मैं अपनी प्राइवेट लाइफ से जुड़ी जानकारी तुम लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं। नेहा और मैंने शादी के 17 साल बाद आपसी सहमति से तलाक लेने और अलग होने का फैसला लिया है। हम दोनों ने डिवॉर्स के प्रोसेस को प्राइवेटली रखते हुए तलाक की प्रक्रिया पूरी की। हम दोनों के लिए इस समय सबसे ज्यादा जरूरी हमारी बेटी रेणुका है।
बेटी रेणुका के लिए इमोशनल
इस पोस्ट में अपनी बेटी रेणुका के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए राहुल ने लिखा कि हमेशा मेरी बेटी रेणुका मेरे लिए सबसे खास रहेंगी। मैं हमेशा एक को-पैरेंट के तौर पर उसे खूब सारा प्यार करूंगा और सपोर्ट करता रहूंगा। हालांकि इस फैसले से हमारे जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो गया है, लेकिन रेणुका के माता-पिता के तौर पर हम हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करेंगे।
यह भी पढ़ें: Param Sundari पर भारी पड़ी Lokah Chapter 1, जानें किसने की कितनी कमाई
नेशनल अवॉर्ड भी जीता
बता दें कि राहुल देशपांडे सिंगर होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं। उन्होंने मराठी सीरियल ‘कटियार कलजात घुसली’ और फिल्म ‘मी वसंतराव’ में काम किया है, जिसकी वजह से उन्हें लोगों के बीच खास पहचान मिली है। उन्होंने इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता है।