सलमान खान की साल 2025 की मच अवेटेड मूवी सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है। मगर फिल्म की रिलीज के 9 दिन पहले तक इसका ट्रेलर भी आया है, ऐसे में फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर कोई पलकें बिछाकर सिकंदर के ट्रेलर का वेट कर रहा है और अब फाइनली मेकर्स ने मूवी के ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।
कब आएगा सिकंदर का ट्रेलर
सलमान खान के फैंस खुश होने वाले हैं, क्योंकि 2 दिन बाद भाईजान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर आने वाला है। सलमान के साथ इस मूवी में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका लीड रोल में दिखाई देंगी। सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ट्रेलर संडे यानी 23 मार्च को रिलीज होगा।
सलमान खान का लेटेस्ट पोस्ट
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। यह एक पोस्टर है, जिसमें सलमान के साथ रश्मिका दिखाई दे रही हैं और बैकग्राउंड में आवाज आती है। सलमान बोलते हैं, “सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं बस मेरे मुड़ने की देरी है।” सिकंदर के ट्रेलर का इसलिए भी इतना इंतजार है, क्योंकि टीजर में फिल्म की स्टोरी को लेकर हिंट नहीं मिला था। भाईजान के लिए ईद हमेशा स्पेशल रही है और ऐसे में इस साल भाईजान भी अपने फैंस को ईदी देने थिएटर आ रहे हैं।
कब रिलीज होगी सिकंदर?
सलमान खान की फिल्म सिकंदर के ट्रेलर की तरह ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट पर भी काफी सस्पेंस बनाया हुआ था। मगर अब साफ हो गया है, इस बार भाईजान फ्राइडे नहीं बल्कि संडे 30 मार्च को अपनी फिल्म सिकंदर रिलीज कर रहे हैं। साउथ एक्ट्रेस रश्मिका और काजल अग्रवाल दोनों ही फिल्म लीड रोल में है, इनके अलावा मूवी में शरमन जोशी भी खास रोल में दिखाई देने वाले हैं।