सलमान खान की अपकमिंग मूवी ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। 30 मार्च को ईद के मौके पर मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। USA में मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। रिलीज से पहले ही मूवी विदेशों में तगड़ी कमाई से मेकर्स को मालामाल कर रही है। बीते दिन शुक्रवार को मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया। इसके बाद फैंस भारत में एडवांस बुकिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं अमेरिका में मूवी कितनी कमाई कर चुकी है?
यह भी पढ़ें: लो आ गई Sikandar Trailer की रिलीज डेट, सलमान खान ने उठाया पर्दा
USA में मूवी ने कितनी की कमाई?
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में एडवांस बुकिंग से 13 लाख रुपये से भी ज्यादा की कमाई हो गई है। फिल्म को विदेश में टोटल 504 टिकट मिले हैं। वहीं ये सिर्फ ओपनिंग डे की कमाई की बात हो रही है। यानी आने वाले दिनों ये आंकड़ा और ज्यादा बढ़ने वाला है। वहीं भारत में अभी तक एडवांस बुकिंग का कारोबार शुरू नहीं हुआ है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भारत में कब शुरू होगी एडवांस बुकिंग?
मेकर्स ने हाल ही में मूवी के ट्रेलर की अनाउंसमेंट कर दी है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ‘छावा’ और ‘पुष्पा 2’ को कड़ी टक्कर दे सकती है। भारत में इसकी एडवांस बुकिंग फिल्म की रिलीज से दो-तीन दिन पहले ही शुरू की जा सकती है। यानी मूवी 30 मार्च को रिलीज हो रही है तो एडवांस बुकिंग 27 या 28 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है।
मूवी की कास्ट
सलमान खान की इस मूवी की एक और खास बात ये है कि ये मूवी सिनेमाघरों में शुक्रवार को नहीं बल्कि रविवार को दस्तक देने वाली है। मूवी में सलमान खान अपनी एक्शन फॉर्म में एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म की कास्ट की बात करें तो सलमान खान के साथ मूवी में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, सुनील शेट्टी और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखे गए ये टॉप 5 पाकिस्तानी ड्रामा, कौन बना नंबर 1?