सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह मूवी 30 मार्च 2025 को थियेटर में दस्तक देने वाली है। सलमान खान की सिकंदर की कुछ दिनों पहले स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें भाईजान के परिवार को फिल्म दिखाई गई थी। इस बीच अब मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान के साथ आमिर खान और डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस बातचीत कर रहे हैं और फिर एक्टर के पिता सलीम खान उनको ज्वाइन करते हैं और फिल्म की समीक्षा करते हैं।
यह भी पढ़ें: क्यों 3 घंटे देरी से आईं नेहा कक्कड़? मेलबर्न कॉन्सर्ट कंट्रोवर्सी पर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी
रिलीज से पहले घबराहट पर बोले सलीम खान
सलमान खान के पिता और मशहूर राइटर सलीम खान से इस दौरान आमिर खान ने रिलीज से पहले की घबराहट को संभालने के तरीका पूछा, तब सलीम खान ने उनसे कहा, ‘आप जो भी काम करते हैं, शुरुआत में आपको थोड़ी घबराहट महसूस होगी। ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ मेरे साथ ही हो रहा है। यह एक मानव स्वभाव है, ऐसा होता है। अगर आप ये सोचना शुरू कर दें कि ये सभी के साथ होता है और मेरे साथ भी हो रहा है, तो आप अकेला महसूस नहीं करेंगे।’
सलीम खान को कैसी लगी सिकंदर?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आमिर खान उसके बाद सलीम खान ने उनके बेटे सलमान खान की फिल्म सिकंदर के बारे में सवाल करते हैं। सलीम खान भी भाईजान की फिल्म की स्क्रीनिंग का हिस्सा बने थे और वो फिल्म देख चुके हैं, ऐसे में उन्होंने मूवी की कम शब्दों में समीक्षा करते हुए । सलीम खान कहते हैं, ‘हां मैंने देखी, इस फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग बेस्ट है. बहुत ही जबरदस्त मूवी है, बार-बार लगता है के इस के बाद क्या होगा, इसके बाद क्या होगा इसके बाद क्या होता कैसे होता वाली चीजें देखने को मिलती हैं।’
कौन है सिकंदर का विलेन?
सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने वाली है और इस फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। उनके अलावा मूवी में शरमन जोशी, काजल अग्रवाल,प्रतीक बब्बर जैसे स्टार्स भी अहम रोल में है। सलमान खान की फिल्म में साउथ एक्टर सत्यराज जिन्हें आप कटप्पा के नाम से जानते हैं, वो विलेन के रोल में दिखाई देने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Eid 2025: निकाह के बाद पहली ईद मनाएंगे ये 5 स्टार कपल, 3 ने 2025 में रचाई शादी