---विज्ञापन---

एक हफ्ते की ‘सिकंदर’ की कमाई कर देगी हैरान, वीकेंड पर भी नहीं चला सलमान खान का जादू

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। वहीं वीकेंड के मौके पर भी दर्शकों की तरफ से ठंडा रिस्पॉन्स मिला है।

salman khan
salman khan

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन ड्रामा ‘सिकंदर’ 30 मार्च को ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वहीं फिल्म उम्मीद के मुताबिक दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने में भी नाकामयाब रही है। आइए जानते हैं कि कैसा है सलमान खान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का हाल?

पहले हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म सिकंदर ने सात दिनों में कुल 95.53 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ओपनिंग डे पर जहां फिल्म ने 26 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। वहीं उसके बाद कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली। सातवें दिन फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो काफी हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं जो कि 1.53 करोड़ रुपये हैं। जो इस बात का संकेत है कि दर्शकों का रुझान फिल्म की ओर धीरे-धीरे कम हो गया है…

जानिए पहले सात दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

– पहला दिन : 26 करोड़
– दूसरा दिन: 29 करोड़
– तीसरा दिन: 19.5 करोड़
– चौथा दिन: 9.75 करोड़
– पांचवां दिन: 6 करोड़
– छठा दिन: 3.75 करोड़
– सातवां दिन: 1.53 करोड़
– कुल कलेक्शन: 95.53 करोड़ रुपये

मिक्स रिव्यू का असर पड़ा कमाई पर

‘सिकंदर’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स प्रतिक्रिया मिली है। ओपनिंग के बाद फिल्म का बिजनेस गिरते हुए ही देखा गया है। इससे साफ पता लगता है कि माउथ पब्लिसिटी का फिल्म को खास फायदा नहीं मिला। वहीं बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म सिकंदर को 200 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है। ऐसे में अभी फिल्म को हिट साबित होने के लिए लंबा रास्ता तय करना है।

यह भी पढे़ें:  बॉक्स ऑफिस पर 2025 की 10 फिल्मों का हाल बेहाल, सिकंदर से भी कम कलेक्शन!

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

‘सिकंदर’ की कहानी एक ऐसे युवक पर आधारित है जो आम लोगों के हक के लिए भ्रष्ट सिस्टम से भिड़ जाता है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सुनील शेट्टी, सत्यराज, अंजिनी धवन और प्रतीक स्मिता पाटिल जैसे कलाकार हैं। इसका निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है और प्रोड्यूसर हैं साजिद नाडियाडवाला।

यह भी पढे़ें: Race 4 पर ताजा अपडेट, इन 2 एक्टर्स की हो सकती एंट्री? प्रोड्यूसर का आया बयान

First published on: Apr 06, 2025 06:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.