‘भाभी जी घर पर हैं’ की मशहूर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पीयूष पूरे का शनिवार को निधन हो गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीयूष लीवर सिरोसिस की बीमारी से लंबे समय से जूझ रहे थे। उनके निधन के बाद एक्ट्रेस टूट गई हैं। वहीं अपने एक्स पति के निधन पर उन्होंने अपना रिएक्शन भी शेयर किया है।
एक्स पति के निधन पर क्या बोलीं शुभांगी अत्रे
एक्स पति के निधन पर शुभांगी अत्रे ने मीडिया से बात करने से फिलहाल मना कर दिया है। उन्होंने साफ कहा, “इस समय आपकी संवेदनाएं मेरे लिए मायने रखती हैं। कृपया मुझे इस बारे में बात करने के लिए थोड़ा समय दें।” तलाक के बाद एक्स पति के जाने का एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा है। वह काफी टूट चुकी हैं। अब इस भारी संकट और मुश्किल वक्त से उबरने की पूरी कोशिश कर रही हैं।
View this post on Instagram
तलाक और शुभांगी-पीयुष की शादी
शुभांगी और पीयूष ने साल 2003 में इंदौर में शादी की थी। दो साल बाद 2005 में दोनों को एक बेटी हुई, जिसका नाम आशी है। आशी इस समय अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं।
करीब 20 साल साथ रहने के बाद इस साल 5 फरवरी को दोनों ने आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया था। हालांकि, तलाक से पहले भी दोनों के बीच बातचीत बहुत कम हो गई थी। बात दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक के बाद शुभांगी और पीयूष के बीच कोई संपर्क नहीं था, लेकिन शुभांगी इस खबर से बहुत दुखी हैं। एक सूत्र ने बताया कि उन्होंने रविवार को फिर से अपने शो की शूटिंग शुरू की लेकिन मन से वे काफी टूट गई हैं।
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार महेश बाबू को ईडी ने थमाया समन, जानें क्या है पूरा मामला
शुभांगी अत्रे वर्कफ्रंट
शुभांगी अत्रे के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’ और ‘चिड़ियाघर’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर मिली है।
यह भी पढ़ें: Jaat Vs Kesari Chapter 2 BO Collection: ‘जाट’ ने ‘केसरी 2’ को चटाई धूल, जानें कैसी रही बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट