‘भाभी जी घर पर हैं’ की मशहूर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं, क्योंकि एक्ट्रेस ने एक्स पति पीयूष ने 19 अप्रैल को ही दुनिया को अलविदा कहा है। शुभांगी अत्रे औप पीयूष ने शादी के 19 साल बाद दोनों से फरवरी 2025 को ही तलाक लिया है। दोनों के तलाक के बाद अचानक पीयूष की मौत से एक्ट्रेस को गहरा सदमा पहुंचा है। मगर इसे लेकर भी लोगों ने उल्टा एक्ट्रेस को ही ट्रोल किया था, जिस पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर 1 मई को महाक्लैश, एक साथ रिलीज होंगी ये 5 फिल्में
एक्ट्रेस का छलका दर्द
एक बार फिर एक्ट्रेस का दर्द उमड़ आया है और उन्होंने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पीयूष संग अपने तलाक और रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि शुभांगी अत्रे का इस पर क्या कहना है। एक्स पति के निधन के बाद लोगों के उन्हें ट्रोल करने पर शुभांगी अत्रे ने बात की। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया ‘ को दिए इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘पूरी कहानी जाने बिना ही लोग जज करने लगते हैं और यह करना लोगों के लिए आसान होता है।’
क्यों हुआ शुभांगी का तलाक
इस दौरान शुभांगी ने आगे तलाक पर बात करते हुए कहा, ‘लोगों को लगता है कि मैंने सक्सेस के बाद पीयूष को छोड़ा। मगर ऐसा नहीं है, हमारा अलग होना पहले से ही डिसाइड था। हालांकि मैंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन सब कुछ ठीक नहीं हो पाया। पीयूष को रिहैब भेजने के बावजूद कुछ नहीं हुआ, इस दौरान दोनों की फैमिली ने भी हेल्प करने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन लत ने उसको पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था।’
बेटी की वजह से एक्ट्रेस ने उठाया कदम
शुभांगी और पीयूष की एक बेटी है, जिसका नाम आशी है। इस दौरान एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘ सबसे ज्यादा जरूरी मेरे लिए मेरी बेटी आशी है और उसके लिए ही मैंने पीयूष से अलग होने का फैसला लिया था। मैंने तलाक का फैसला कोई रातोंरात नहीं लिया था, हमारे बीच साल 2018-2019 से ही अनबन शुरू हो गई थी और फिर साल 2025 में हमारा रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया। मगर तलाक के बाद भी पीयूष और मैं एक-दूसरे के संपर्क में ही थे।’
यह भी पढ़ें: 29 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग तीसरी शादी करेंगे मशहूर एक्टर, क्या 61 की उम्र में बसाएंगे घर?