Shresta Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी में डंडियन क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। ग्रुप राउंड में लगातार तीन मैच जीतकर टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल तक पहुंचने के इस सफर में सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का भी अहम रोल रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में बैक टू बैक दो अर्द्धशतक जड़े हैं। एक ओर श्रेयस क्रिकेट में धुआंधार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी बहन ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है।
श्रेयस अय्यर की बहन का नाम श्रेष्ठा अय्यर हैं और वे क प्रोफेशनल डांसर और कोरियोग्राफर हैं। सोशल मीडिया पर वे अपने डांस से मशहूर हैं। वे फिल्म ‘सरकारी बच्चा’ फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आ रही हैं।
कोरियोग्राफ के साथ दी है परफॉर्मेंस
श्रेष्ठा फिल्म सरकारी बच्चा में ‘एग्रीमेंट कर ले’ आइटम नंबर करती नजर आएंगी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पहले उन्हें इस गाने को कोरियोग्रॉफ करने के लिए बुलाया गया था। इसके बाद प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने श्रेष्ठा से इस गाने में एक्टिव करने को कहा। श्रेष्ठा ने बताया कि उन्हें डांस काफी पसंद है। इस कारण उन्होंने इस आइटम नंबर में डांस के लिए हां कर दी।
29 अप्रैल को मनाती हैं जन्मदिन
श्रेष्ठा अपना जन्मदिन 29 अप्रैल को मनाती हैं। श्रेष्ठा की फैमिली में पिता केरल से आते हैं और उनकी मां मैंगलोर की हैं। श्रेष्ठा खुद मुंबई में रहती हैं। श्रेष्ठा और श्रेयस अय्यर के बीच अच्छा बॉन्ड हैं और दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं।
View this post on Instagram