Bigg Boss 18: सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ से घर-घर मशहूर हुईं श्रद्धा आर्य को लेकर को दावा किया जा रहा है कि सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में जाने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो के मेकर्स ने ‘बिग बॉस 18’ और ‘बिग बॉस ओटटी सीजन 3’ के लिए अप्रोच किया है लेकिन एक्ट्रेस ने शो का हिस्सा बनने के लिए एक शर्त रखी है।
श्रद्धा ने कहा शो में ऑनस्क्रीन बहन के साथ जाएंगी
श्रद्धा को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान जब पैप्स ने एक्ट्रेस से ‘बिग बॉस 18’ या ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में जाने को लेकर सवाल किया। इसी दौरान श्रद्धा ने शो में जाने के लिए शर्त रखी। उन्होंने कहा कि अगर वह शो में हिस्सा लेंगी तो वह अपनी ऑन-स्क्रीन बहन अंजुम के साथ जाना चाहेंगी।
अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं श्रद्धा और अंजुम
श्रद्धा और अंजुम ने एक साथ एकता कपूर के शो कुंडली भाग्य में ऑनस्क्रीन बहन का किरदार निभाया था। अंजुम ने कुछ महीने पहले ही शो छोड़ दिया था, लेकिन श्रद्धा अब भी शो में प्रीता का किरदार निभा रही हैं। जिस तरह दोनों ऑफ-स्क्रीन अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं वैसे ही दोनों का ऑन स्क्रीन रिश्ता भी काफी अच्छा है। दोनों ही एक्ट्रेस को एक दूसरे के साथ अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते स्पॉट किया जाता है।
‘बिग बॉस’ में शामिल होंगे ये सेलेब्स
‘बिग बॉस 18’ की बात की जाए तो शो के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आए हैं। फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अवेज दरबार और फैसल खान रियलिटी शो में भाग लेंगे। हालांकि, ऑफिशियल अभी तक किसी के नाम की पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: प्राइवेट वीडियो से लेकर पूनम पांडे संग आपत्तिजनक बात करने तक राखी सावंत के हुए कई Video Leak