TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Sholay Star Cast Fees: जय-वीरू या गब्बर, 50 साल पहले किस स्टार को मिली थी कितनी फीस?

Sholay Star Cast Fees: ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले 15 अगस्त 2025 को 50 साल पूरे करने जा रही है। आइए जानते हैं कि उस वक्त इस फिल्म के लिए किस एक्टर को कितनी फीस मिली थी?

Sholay Movie
Photo Credit- X

Sholay 50 Years: रमेश सिप्पी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ साल 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे 50 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन फिल्म का क्रेज फैंस के सिर पर आज भी चढ़कर बोलता है। ‘शोले’ के गाने, डायलॉग और म्यूजिक हर चीज बेहतरीन है जो आइकॉनिक बन चुका है। जय-वीरू के किरदार में अभिषेक बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी को लोगों का बेशुमार प्यार मिला था। वहीं बसंती के किरदार में हेमा मालिनी और गब्बर के किरदार में अमजद खान छा गए थे। क्या आपने कभी सोचा है कि शोले के लिए फिल्म की स्टारकास्ट ने कितनी फीस वसूली थी? आइए डालते हैं एक नजर…

धर्मेंद्र

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र ने फिल्म ‘शोले’ में वीरू का किरदार प्ले किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए उन्होंने 1,50,000 रुपये फीस वसूली थी। फिल्म में उनकी फीस सबसे ज्यादा थी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगी TV के ‘अकबर’ की एंट्री? कंफर्म लिस्ट में ये 3 नाम शामिल

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘शोले’ में जय का किरदार प्ले किया था। धर्मेंद्र के साथ उनकी जय-वीरू की जोड़ी आइकॉनिक बन चुकी है। बिग बी को इस फिल्म के लिए 1,00,000 रुपये फीस दी गई थी।

हेमा मालिनी

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने फिल्म ‘शोले’ में बसंती का किरदार प्ले किया था। उनका ये किरदार आज भी बेहद पॉपुलर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस को इस किरदार के लिए 75,000 रुपये फीस दी गई थी।

अमजद खान

दिवंगत एक्टर अमजद खान ने फिल्म ‘शोले’ में गब्बर का किरदार प्ले किया था। उनका किरदार आज भी बेहद पॉपुलर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवंगत एक्टर को कथित तौर पर 50,000 रुपये फीस दी गई थी।

संजीव कुमार और जया बच्चन

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर संजीव कुमार ने फिल्म में ठाकुर का किरदार निभाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें 1,25,000 फीस मिली थी, जबकि जया बच्चन को 35,000 रुपये फीस मिली थी। उन्होंने फिल्म में राधा का किरदार प्ले किया था। 

First published on: Aug 08, 2025 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.