Bigg Boss OTT 3 Double Eviction: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट दे रहा है और आगे निकलने की होड़ में लगा है। लेकिन ये तो तय है कि ट्रॉफी तो एक ही कंटेस्टेंट के हाथ लगेगी। अब ऐसे में बाकी का तो बाहर होना तय है। अब खबर ये आ रही है कि इस वीकेंड का वार में 3 कंटेस्टेंट का घर से पत्ता साफ हो सकता है। पहला नाम तो शिवानी कुमारी का आ रहा है, दूसरे का नाम विशाल पांडे का है लेकिन तीसरा नाम किसका है ये अभी तक पता नहीं चला है। हालांकि सभी ये जानने के लिए बेसब्र हैं…
पहला नंबर किसका
सबसे पहले तो हम बात कर लेते हैं उस कंटेस्टेंट की जो घर से बाहर होने की लिस्ट में आगे हैं। वो और कोई नहीं बल्कि गांव की छोरी शिवानी कुमारी है। द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार, शिवानी कुमारी को एविक्ट कर दिया गया है। हालांकि शिवानी ने पूरे सीजन में काफी अच्छा गेम खेला और ये साबित कर दिया की गांव की लड़की भी हाई स्टैंडर्ड लोगों से कुछ कम नहीं हैं।
Exclusive #BiggBossOTT3 #ShivaniKumari has been ELIMINATED from the house
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 26, 2024
दूसरा नंबर
अब अगला नाम आता है विशाल पांडे का जो घर से बाहर होने वाले हैं। हालांकि उनका एविक्शन थोड़ा शॉकिंग तो है। पहले ही विशाल पांडे के घर से बाहर होने की खबर जियो सिनेमा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी, लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया गया। अब एक बार फिर से द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि विशाल पांडे का घर से बाहर जाने का समय आ गया है। विशाल की फैन फॉलोइंग शानदार है, ऐसे में सभी को तगड़ा झटका लगने वाला है।
Exclusive and CONFIRMED
Double Elimination
After #ShivaniKumari now #VishalPandey is also ELIMINATED from the house
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 26, 2024
कब होगा फिनाले
अब बात कर लेते हैं फिनाले की जिसका सभी को इंतजार है। ये वही दिन है जब हमें बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर मिल जाएगा। पहले खबरें थी कि बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले 4 अगस्त याना रविवार को होने वाला था। फिर ये भी चर्चा हुई कि फिनाले 2-4 दिन आगे बढ़ सकता है। लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त यानी शुक्रवार के दिन होने वाला है। बीते दिन के एपिसोड में खुद अनिल कपूर ने इस बात की पुष्टि की और ये बताया कि इस बार का वीकेंड का वार इस सीजन का अंतिम वीकेंड का वार होने वाला है।
यह भी पढ़ें: सना मकबूल और साई केतन राव की हुई शादी, यूजर बोले हनीमून भी लाइव होगा…