Shivangi Joshi Birthday: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का भोला सा चेहरा देख किसी को भी प्यार हो जाए। एक्ट्रेस ने छोटी सी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। एक्ट्रेस ने अपने दम पर छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाई। अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वो पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनके इश्क के चर्चे भी गॉसिप के गलियारों में आते रहते हैं। आज शिवांगी का बर्थडे है तो इस खास दिन पर उनके बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं कि कैसे वो एक्टिंग की दुनिया में आई कहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की।
इस सीरियल से की करियर की शुरुआत
शिवांगी जोशी का जन्म 18 मई 1995 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था। हालांकि वो देहरादून की लड़की हैं। जी हैं, एक्ट्रेस की रुट्स उत्तराखंड से हैं। शिवांगी ने देहरादून से ही स्कूलिंग और कॉलेज कंप्लीट किया है। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था।
एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में सीरियल ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचौली’ से की थी। इसके बाद वो ‘बेगूसराय’ में नजर आईं जिससे उन्हें खास पहचान मिली।
साथी कलाकार के साथ रहे अफेयर के चर्चे
शिवांगी की पर्सनल लाइफ बेहद फिल्मी है। उनके अफेयर के चर्चे भी रहे, जी हैं, अपने को-स्टार मोहसिन खान के साथ शिवांगी के प्यार की खबरें गॉसिप के गलियारों में फैली हुई थीं, हालांकि कभी भी दोनों ने इस रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई।
अब एक्ट्रेस का दिल अपने से दोगुनी उम्र के हीरो कुशाल टंडन पर आ गया है। कुशाल 40 साल के हैं, तो शिवांगी 26 की। अक्सर दोनों को साथ स्पॉट किया जाता है। हाल ही में ये कपल थाईलैंड में वेकेशन मनाने के लिए गए थे। वहां से उनकी फोटो और वीडियो खूब वायरल हुई।
छोटी उम्र में बनी दो बच्चों की मां
शिवांगी की एक्टिंग पर तो किसी को कोई शक नहीं है। एक्ट्रेस ने ये रिश्ता क्या कहलाता है कि नायरा बन घर-घर में अपनी पहचान बना ली। एक्ट्रेस ने छोटी सी उम्र में दो बच्चों की मां का रोल निभाया। जी हां, सीरियल में वो मां के रूप में नजर आईं, जिसमें सभी ने उन्हें खूब पसंद किया।
सोशल मीडिया पर मचाती हैं बवाल
शिवांगी जोशी की फैन फॉलोइंग भी शानदार है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग की बात करें तो वो 9.6 मिलियन है।
यह भी पढ़ें: 25 दिन बाद घर लौटे ‘तारक मेहता’ के सोढ़ी
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके चाहने वालों की लिस्ट कितनी लंबी है। वहीं उनकी नेटवर्थ की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस करीब 37 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।