Tuesday, 24 December, 2024

---विज्ञापन---

13 साल बड़े इस एक्टर को डेट कर रहीं शिवांगी जोशी, पोस्ट शेयर कर लिखा ढेर सारा प्यार

Shivangi joshi dating roumours: सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली शिवांगी जोशी इन दिनों चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की के अनुसार शिवांगी अपने से 13 साल बड़े इस टीवी एक्टर को डेट कर रही हैं

shivangi joshi
shivangi joshi

Shivangi joshi dating roumours: टीवी की फेमस एक्ट्रेस शिवांगी जोशी बीते कुछ दिनों से अपने रिलेशनशिप रूमर्स को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्हें लेकर चर्चा है कि वो बिग बॉस फेम कुशाल टंडन को डेट कर रही हैं। शिवांगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस को लेकर दावा किया जा रहा है कि वो कुशाल टंडन को डेट कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

शिवांगी के डेटिंग रूमर्स की चर्चा तब से शुरू हुई जब कुशाल टंडन के जन्मदिन के दिन शिवांगी ने उनके लिए प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने ‘बरसाती मौसम’ गाने के अनसीन वीडियोज भी शेयर किए थे। इसके अलावा शिवांगी और कुशाल के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फोटोज में कुशाल शिवांगी के कंधे पर हाथ रखे दिखे।

शिवांगी से 13 साल बड़े हैं कुशाल

शिवांगी और मोहसिन खान की केमिस्ट्री की लोग आज भी चर्चा करते हैं। वही कुशाल बिग बॉस हाउस से ही गौहर खान को डेट कर रहे थे। वही ‘बरसाती मौसम’ सॉन्ग के बाद से शिवांगी और कुशाल की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि कुशाल और शिवांगी की उम्र में करीब 13 साल का अंतर है। शिवांगी कुशाल से 13 साल छोटी हैं।

कैप्शन में लिखा था आपको ढेर सारा प्यार

शिवांगी जोशी ने कुशाल टंडन के लिए बर्थडे पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा था  खूबसूरत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, वो व्यक्ति जो हर पल को खास बना देता है, आपका जन्मदिन भी उतना ही खास हो। आपके सभी सपने और उम्मीदें पूरी हों। आप इससे ज्यादा के हकदार हैं। जीवन का यह नया साल ढेरों खुशियां लेकर आए। आपको ढेर सारा प्यार।

First published on: Apr 06, 2024 11:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.