Shilpa Shirodkar: बिग बॉस 18 फेम शिल्पा शिरोडकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। शिल्पा की सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग चौंक गए हैं। बिग बॉस 18 से निकलने के बाद शिल्पा शेट्टी अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार वो अपनी इंटरनेट पर वायरल हुईं फोटोज के चलते खबरों में आ गई हैं,जिसे देखने के बाद लोग सोच में पड़ गए हैं। चलिए बताते हैं कि आखिर शिल्पा की इन वायरल फोटोज का सच क्या है?
यह भी पढ़ें: Sikandar के गाने ‘बम बम भोले’ में काजल अग्रवाल संग दिखा ये टीवी एक्टर, क्या आपने पहचाना?
शिल्पा शिरोडकर की वायरल फोटोज (Shilpa Shirodkar)
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रहीं शिल्पा शिरोडकर की सोशल मीडिया पर दो फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें वो काली साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में शिल्पा ने काली साड़ी, काली चूड़ी के साथ बालों का जूड़ा बनाया हुआ है। उनके सामने नींबू और खोपड़ी पड़ी हुई है। पहली फोटो में तो एक्ट्रेस ने अपनी आंखे बंद कर रखी है और वो अपने हाथों से कुछ कर रही हैं।
सेट से तस्वीरें हुईं लीक
शिल्पा शिरोडकर को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि जैसे वो काला जादू कर रही हैं, मगर दूसरी फोटो में वो आराम से बैठी हुई हैं और स्माइल कर रही हैं। दरअसल, शिल्पा शिरोडकर सच में कोई काला जादू नहीं कर रही हैं, बल्कि यह फोटोज उनकी अगली फिल्म के सेट से लीक हुई हैं। शिल्पा इस फोटो में बिग बॉस के मुकाबले काफी पतली भी लग रही हैं और अपने इस लुक में खूबसूरत भी लग रही हैं।
किस फिल्म में हुई शिल्पा की एंट्री!
विरल भयानी ने शिल्पा शिरोडकर की यह तस्वीरें शेयर की हैं और उसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि ये तस्वीरें साउथ फिल्म जटाधारा के सेट से लीक हुई हैं। इसी फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी अपना साउथ डेब्यू करने वाली हैं और 8 मार्च को फिल्म से उनका पहला लुक सामने आया था। हालांकि अभी शिल्पा शिरोडकर के नाम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: 8 महीने प्रेग्नेंट एक्ट्रेस, पति संग शूट किया होली सॉन्ग.. यूं छुपाया बेबी बंप, पहचान नहीं पाए दर्शक