Shibani Bedi Father Passed Away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है, जानी-मानी एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ‘भारत’, ‘हम दो हमारे दो’, ‘हो जा मुक्त’ और ‘फ्लाइट’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस शिबानी बेदी के सिर से पिता का साया उठ गया है। शिबानी के पिता अरविंद बेदी का निधन हो गया है। पिता के निधन से शिबानी को गहरा झटका लगा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने दिल का दर्द उड़ेला है। शिबानी के पिता के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और फिल्म स्टार्स एक्ट्रेस को सांत्वना दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: YouTuber Jyoti Malhotra के पिता बयान से पलटे, बोले- ‘पाकिस्तान जाने की बात नहीं…’
शिबानी बेदी का इमोशनल पोस्ट
शिबानी बेदी ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की याद में एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, एक्ट्रेस ने पिता की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। शिबानी के पिता के निधन को 8 दिन हो गए हैं और इन दिनों में वो बुरी तरह से टूट चुकी हैं। ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘प्यारे पापा, दिल के दौरे के बाद आईसीयू में आपसे मिलना एक झटका है और यह एक ऐसा घाव है जो इतना कच्चा और गहरा है कि इससे उबरने में मुझे शायद पूरी जिंदगी लग जाए, या इससे भी ज्यादा।’
यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद ज्योति मल्होत्रा को घर लेकर पहुंची पुलिस, जानें उसके बाद क्या हुआ?
पिता को खोने का गम
शिबानी बेदी ने आगे लिखा, ‘मैंने उन्हें आपकी कंघी, आपका चश्मा और आपकी टोपी श्मशान घाट तक नहीं ले जाने दी, जबकि मुझे बताया गया था कि आप ऐसा करना चाहेंगे। मुझे उम्मीद है कि आप इससे सहमत होंगे। मुझे कुछ समय के लिए उन्हें संभाल कर रखना होगा। मुझे लगता है कि मुझे आपकी जिंदगी की उन चीजों को संभाल कर रखना होगा जिनमें अभी भी आपका मौजूदगी है।’
सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि
शिबानी बेदी ने कई फिल्म स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं और वो सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियोज के लिए भी फेमस हैं। ऐसे में शिबानी के दुख के वक्त में तमाम फिल्म स्टार्स उनको सांत्वना दे रहे हैं और उनके पिता को श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ फेम एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी को-स्टार की पोस्ट पर कमेंट किया, ‘शिबानी, आपको ढेर सारा प्यार भेज रही हूं।’ कुशाल टंडन ने कहा, ‘बहुत दुख हुआ। आपको शक्ति और सुकून मिले। उनके लिए प्रार्थना करता हूं।’ अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘उम्मीद है कि आप धीरे-धीरे ठीक होंगी। आपको ढेर सारा प्यार, शिबानी।’गौहर खान ने कमेंट किया, ‘मुझे बहुत दुख है डार्लिंग। मैं इस दर्द को जानती हूं और तुम्हारे हर शब्द को महसूस कर सकती हूं। भगवान तुम्हें हिम्मत दें।’
यह भी पढ़ें: Jyoti Malhotra को लेकर 5 बड़े खुलासे, चीन के साथ बांग्लादेश में भी गई थी यूट्यूबर