Shekhar Suman Talk About Kangana Ranaut:
कभी कंगना रनौत पर (Kangana Ranaut) काले जादू करने का आरोप लगाने वाले शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने बीते दिन यानी 7 मई को बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि कंगना अगर शेखर को चुनाव प्रचार के लिए बुलाती हैं तो क्या वो जाएंगे? इसपर शेखर ने क्या जवाब दिया ये जानना दिलचस्प होगा।
भारत लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) अपने चरम पर हैं। मतदान जारी हैं, सभी अपने कीमती मत का प्रयोग कर सही उम्मीदवार को चुनने का कर्तव्य निभा रहे हैं। इस चुनावी संग्राम में मनोरंजन जगत के लोगों ने भी भागीदारी दी है। कुछ समय पहले ही ‘अनुपमा’ (Anupama) फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को भी बीजेपी से टिकट मिला है। अब इस लिस्ट शेखर सुमन का नाम भी जुड़ गया है। हालांकि वो पहले भी चुनावी रण में उतर चुके हैं, जी हां, साल 2009 में वो शत्रुघ्न सिन्हा से कांग्रेस की सीट से हार चुके हैं।
चुनावी रण में साथ दिखेंगे कंगना-शेखर
अब शेखर सुमन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। 7 मई को एक्टर ने इस बात का ऐलान कर दिया है। शेखर ने मीडिया से बातचीत की और उस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या आप चुनाव प्रचार में कंगना रनौत का समर्थन करेंगे। उनसे पूछा गया कि इस साल कंगना को बीजेपी से लोकसभा चुनाव का टिकट मिला है। वो मंडी से चुनाव लड़ रही हैं, अगर वो आपको समर्थन के लिए बुलाएंगी तो क्या आप जाएंगे। इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि हां बिल्कुल जाएंगे, अगर वो बुलाएंगी तो। ये हमारा फर्ज और हक दोनों हैं।
Delhi: "If Kangana Ranaut calls to campaign in her support, I will definitely go," says Shekhar Suman pic.twitter.com/vVldtwDEhP
— IANS (@ians_india) May 7, 2024
शेखर ने कंगना पर लगाया था काले जादू का आरोप
जानकारी के लिए बता दें कि एक समय में कंगना रनौत और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन का अफेयर चल रहा था। दोनों के इश्क के चर्चे गॉसिप के गलियारों में थे। हालांकि शेखर को उनका रिश्ता पसंद नहीं था, ऐसे में वो कभी नहीं चाहते थे कि वो दोनों साथ रहें। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता ने कंगना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि कंगना ने उनके बेटे पर काला जादू किया है।
यह भी पढ़ें: असली मां-बाप ने नवजात बच्चे को फेंका कचरे में, सुपरस्टार ने लगाया गले
कंगना ने इंडस्ट्री छोड़ने की खबरों का किया खंडन
कंगना रनौत को लेकर खबरें गरम थीं कि वो जल्द ही एक्ट्रेस बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ सकती हैं, लेकिन इस बात का अभिनेत्री ने खंडन कर दिया और कहा कि ऐसा नहीं है। मेरी फिल्में पाइपलाइन में हैं, और मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि मैं फिल्में छोड़ने वाली हूं।