Celebs Swayamvar on Television: नेशनल टेलीविजन पर आज तक कई सेलेब्स ने अपना स्वयंवर रचाया है, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया था। मगर अब वो सारे सेलेब्स कहां हैं और क्या कर रहे हैं, चलिए आज हम आपको बताते हैं। राखी सावंत से मीका सिंह समेत 5 अन्य स्टार्स ने टीवी पर अपना स्वयंवर रचाया है, जिनमें से कुछ के नाम तो आपके लिए शॉकिंग होने वाले हैं। आइए बताते हैं कि यह सभी स्टार्स आज किस हाल में है और क्या कर रहे हैं।
राखी सावंत
टेलीविजन की दुनिया में सबसे पहले स्वयंवर करने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत थीं। राखी ने एलेश परुजनवाला को अपना पार्टनर चुना था, लेकिन यह रिश्ता 1 महीना भी नहीं चल पाया।राखी ने उसके बाद दो शादियां की और दोनों ही असफल रही। राखी सावंत अब सिंगल हैं और किसी ना किसी कंट्रोवर्सी के चलते सुखियों में बनी रहती हैं।
रतन राजपूत
राखी सावंत के बाद टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने भी अपना स्वयंवर किया था। रतन ने दिल्ली के अभिनव शर्मा को चुना था। मगर यह रिश्ता भी टूट गया। रतन भी अभी तक शादी नहीं की है और वो एक्टिंग छोड़ चुकी हैं। इतना ही नहीं रतन अब काफी ज्यादा बदल गई हैं और अपने गांव में सिंपल लाइफ जी रही हैं।
राहुल महाजन
राहुल महाजन ने भी शो राहुल महाजन का स्वयंवर किया था और उन्होंने शो में ही शादी भी की थी। लेकिन राहुल की दूसरी शादी डिंपी से हुई थी, जो पहले की तरह ही फेल हो गई। हालांकि राहुल महाजन ने अब एक विदेशी से तीसरी शादी की है और अपनी लाइफ में खुश हैं।
यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee ने बेघर होते ही निकाली भड़ास, 3 कंटेस्टेंट के चेहरे से हटाया नकाब!
मल्लिका शेरावत
मर्डर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने भी अपना नेशनल टेलीविजन पर स्वयंवर किया। मल्लिका ने विजय सिंह को अपना जीवनसाथी भी चुना, मगर शो के खत्म होते ही यह रिश्ता भी खत्म हो गया। मल्लिका एक्टिंग छोड़ विदेश चली गई थीं, लेकिन अब वो इंडिया आ चुकी हैं और उन्होंने 8 साल तक विदेशी को डेट भी किया। मगर वो उनसे ब्रेकअप कर सिंगल हैं और बॉलीवुड में कमबैक कर चुकी हैं।
पारस छाबड़ा
बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा ने भी टीवी पर स्वयंवर किया था, लेकिन वो अपनी लिए एक परफेक्ट पार्टनर नहीं तलाश पाए थे। पारस के शो का नाम ‘मुझसे शादी करोगे’ था। पारस अभी भी सिंगल हैं और वो एक पॉडकास्ट के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं।
शहनाज गिल
‘पंजाब की कैटरीना’ बनकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल ने भी टीवी पर अपना स्वयंवर किया था। लेकिन पारस की तरह ही वो भी अपने लिए कोई पार्टनर नहीं ढूंढ़ पाईं। शहनाज गिल का नाम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जोड़ा जाता था, लेकिन उनके निधन के बाद एक्टिंग अपने बॉलीवुड करियर पर फोकस कर रही हैं।
मीका सिंह (Celebs Swayamvar on Television)
आखिरी नाम सिंगर मीका सिंह का है, जिन्होंने हाल ही में ‘मीका दी वोटी’ शो किया था, जहां उन्होंने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस अक्षांश पुरी को चुना था। शो में सगाई करने के बाद दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया। मीका सिंह अभी सिंगल हैं और अपने म्यूजिक की दुनिया में शानदार काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Hina khan ने किसे बताया Evil, ब्रेस्ट कैंसर से जंग के बीच पोस्ट वायरल