Tuesday, 26 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: Shehbaz Badesha ने सीक्रेट रूम से वायरल तस्वीर पर तोड़ी चुप्पी, रूमर्स पर लगाया ब्रेक

Shehbaz Badesha on Bigg Boss 19: शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा की बिग बॉस 19 के सीक्रेट रूम से तस्वीर वायरल हो रही है। अब उन्होंने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी और सच बताया है।

Shehbaz Badesha
Photo Credit- X

Shehbaz Badesha on Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है। इसी के साथ मेकर्स ने पहले ही दिन सीक्रेट रूम से पर्दा भी उठा दिया है। वैसे तो सीक्रेट रूम में फरहाना भट्ट को रखा गया है, जो पहले ही दिन शो से एलिमिनेट हुई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा को सीक्रेट रूम में बैठे हुए दिखाया गया था। इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि शायद वह बिग बॉस 19 का हिस्सा बन गए हैं। अब शहबाज बदेशा ने इन रूमर्स पर चुप्पी तोड़ दी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

शहबाज बदेशा ने तोड़ी चुप्पी

शहबाज बदेशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने उन सभी रूमर्स पर ब्रेक लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि वह बिग बॉस 19 का हिस्सा बन चुके हैं और मेकर्स ने शायद उन्हें सीक्रेट रूम में रखा है। शहबाज वीडियो में कहते हैं, ‘आप सभी ने मुझे बहुत प्यार दिया जब मैं स्टेज पर आया। उसके बाद जितने भी लोगों ने मुझे वोटिंग की आप सभी का दिल से धन्यवाद।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19:  खाने को लेकर घरवालों में हुआ तांडव, फूट-फूटकर रोईं Nehal Chudasama

सीक्रेट रूम वाली अफवाह पर लगाया ब्रेक

वीडियो में शहबाज बदेशा आगे कह रहे हैं, ‘आप लोगों का एक-एक वोट मेरे लिए एक लाख के बराबर था। सबसे बड़ी बात कि मैंने सलमान सर के साथ स्टेज शेयर किया ये बहुत बड़ी बात है। दूसरी बात ये कि मैं कोई सीक्रेट रूम में नहीं हूं।’ वीडियो में शहबाज कैमरे को घुमाकर अपना रूम दिखाते हैं और कहते हैं, ‘मेरा सीक्रेट रूम यही है। जब भी मुझे शो में जाने का मौका मिलेगा तो मैं गारंटी देता हूं कि आपको एंटरटेनमेंट जरूर मिलेगा।’

मृदुल तिवारी को मिले थे ज्यादा वोट

शहबाज बदेशा ने ट्रोलर्स पर भी अपना प्यार लुटाया है। उन्होंने कहा, ‘जो लोग मुझे अपशब्द कह रहे हैं, कहते रहें मुझे फर्क नहीं पड़ता। अगर भगवान ने मुझे शो में जाने का मौका दिया तो मैं उसमें बहुत अच्छा करूंगा और आपको प्राउड फील कराऊंगा।’ गौरतलब है कि शहबाज के मुकाबले यूट्यूबर मृदुल तिवारी को ऑडियंस के ज्यादा वोट्स मिले और वह शो का हिस्सा बन चुके हैं।

First published on: Aug 26, 2025 07:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.