Shashank Khaitan On Janhvi Kapoor: शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 02 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दर्शकों से काफी सुर्खियां बटोर रही है. इन दिनों फिल्म से जुड़ा एक अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है कि ये फिल्म पहले आलिया भट्ट को ऑफर की गई थी. ये फिल्म दुल्हनिया फ्रैंचाइजी की दुल्हनिया 3 के रूप में बनाई जानी थी. इन अफवाहों पर अब फिल्म के डायरेक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच का खुलासा किया है.
क्या आलिया को ऑफर की थी फिल्म?
डायरेक्टर शशांक खेतान ने फ्री प्रेस जर्नल से बाबातचीत में अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए साफ किया कि ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ कभी ‘दुल्हनिया 3’ नहीं थी. इसे हमेशा इसी तरह लिखा गया था.आलिया को ये फिल्म कभी ऑफर ही नहीं की गई थी. उन्होंने बताया कि जब वो इस फिल्म लिख रहे थे तो उन्हें इस बात का अंदाजा था कि आलिया अगले दो से तीन सालों तक अपने प्रोजेक्ट्स की वजह फ्री नहीं होंगी.
शशांक ने आगे कहा कि वे, करण जौहर और आलिया के साथ अलग-अलग आइडियाज पर चर्चा किया करते थे और कभी-कभी ‘दुल्हनिया’ फिल्म को लेकर भी आइडियाज शेयर किए जाते थे, लेकिन यह फिल्म कभी बनी ही नहीं. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ हमेशा से ऐसी ही थी और वे इस फिल्म को बनाने के लिए बेहद एक्साइटेड थे, क्योंकि ये फिल्म थोड़ी अलग थी, कुछ हद तक उसी तरह की दुनिया की थी लेकिन फिर भी कुछ अलग है.
जान्हवी कपूर को लेकर क्या सोचते हैं?
शशांक ने आगे बताया कि उन्होंने जान्हवी को साल 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ से लॉन्च किया था. फिल्म ‘बवाल’ के बाद एक बार फिर साथ काम करने पर उन्होंने कहा कि उनके मुताबिक जान्हवी में अब सबसे बड़ा बदलाव उनका पर्सनल कॉन्फिडेंस और एक्टिंग में आने वाला कॉन्फिडेंस है. आगे वो कहते हैं जब ‘धड़क’ आई थी, तो श्री देवी की मौत के कारण जान्हवी ने खुद को सबसे किनारा कर लिया था. वो एक्टर के तौर पर खुद सही से पेश नहीं कर पा रही थीं. लेकिन सात साल बाद, शशांक उन्हें एक सिक्योर और कॉन्फिडेंट इंसान की तरह देखते हैं. उनका कहना है कि जान्हवी ने अपने लाइफ में आई परेशानियोंऔर क्रिटिसिज्म को सीख की तरह लिया है. आगे वो ये कहते हैं एक डायरेक्टर के तौर पर उन्हें और भी खुशी हुई है कि जान्हवी अब ज्यादा कॉन्फिडेंट हैं, क्योंकि अब वो उन्हें और भी चैलेंजिंग रोल्स दे सकते हैं और उन्हें यकीन है कि जान्हवी इन्हें बखूबी निभाएंगी.
यह भी पढ़ें: ‘लोगों को लगा मैं ऋषि कपूर की नाजायज बेटी हूं…’ ट्विंकल खन्ना ने बताया किसकी वजह से मच गया था बवाल