Sharmila Tagore Taunts New Actors: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपने लुक्स और एक्टिंग से दर्शकों के दिल पर राज कर चुकी हैं। आज भले ही वह इंडस्ट्री से दूर हों, लेकिन उनकी एक्टिंग के आज भी लाखों दीवाने हैं। एक्ट्रेस हाल ही में एक इंटरव्यू से सुर्खियों में छा गईं। एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में नए एक्टर्स पर तंज कसा है। उन्होंने बताया कि कैसे आजकल के एक्टर्स एक्टिंग की जगह दिखावा करते हैं। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने और क्या कुछ कहा?
लाइफस्टाइल मेंटेन करने में लगे न्यू कमर्स
शर्मिला टैगोर ने कहा, ‘आजकल के एक्टर्स एक्टिंग के बजाए अपने लाइफस्टाइल पर ज्यादा फोकस करते हैं। एक्टर्स में वैनिटी वैन के साइज को लेकर कॉम्पिटिशन चल रहा है। यही कारण है कि वह एक्टिंग पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। ये चीजें मुझे काफी चिंतित करती हैं। हमारे जमाने में वैनिटी वैन सिर्फ कपड़े बदलने के लिए ही इस्तेमाल होती थीं। लेकिन आज कल उसी वैन को मीटिंग रूम बना दिया गया है।’
यह भी पढ़ें: KBC 16: किसान की डॉक्टर बेटी अनुजा बनीं लखपति, 25 लाख के सवाल पर अटकीं, जानें सही जवाब?
वैनिटी वैन पर उड़ा रहे पैसा
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘अब वैनिटी वैन में आराम करने के लिए कमरे भी मौजूद हैं। ये सब चीजें एक्टर्स को उन चीजों से दूर ले जा रही हैं जो असल में मायने रखती हैं। वो और कुछ नहीं बल्कि अभिनय है। पैसा कमाने जरूरी है लेकिन अगर आप वास्तविकता से दूर हो जाएंगे तो आप कैसे जान पाएंगे कि दर्शक क्या देखना पसंद करते हैं और क्या नहीं?’
पटौदी होने के बाद भी सिंपल
शर्मिला टैगोर ने कश्मीर की कली, अमर प्रेम, सफर, एन इवनिंग इन पेरिस और आराधना जैसे कल्ट क्लासिक मूवीज दे दशकों तक दर्शकों को एंटरटेन किया है। आज भी उनकी मूवीज के गाने सदाबहार हैं। एक्ट्रेस ने क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी। सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान उनके बच्चे हैं। वहीं पटौदी होने के बावजूद भी सैफ अली खान को आज भी अपने डाउन टू अर्थ नेचर के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़ें: Raj Kundra का अडल्ट वीडियो केस पर सनसनीखेज खुलासा, कहा- मैंने गलत नहीं किया