Wednesday, 8 January, 2025

---विज्ञापन---

Shark Tank 4 ने OTT पर ली एंट्री, कमाल के बिजनेस आइडिया के लिए यहां देखें शो

Shark Tank 4 On OTT: शार्क टैंक इंडिया बीते 4 साल से ओटीटी पर दर्शकों का दिल जीत रहा है। 6 जनवरी को रियलिटी शो का चौथा सीजन स्ट्रीम हो गया है। आइए जानते हैं कि शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 को कहां देख सकते हैं और कौन जज रहेगें।

Shark Tank 4 On OTT
Shark Tank 4 On OTT

Shark Tank 4 On OTT: शार्क टैंक इंडिया नाम का रियलिटी शो चार साल पहले शुरू हुआ था। यह शो युनिक आइडिया और बिजेनस माइंडेट लोगों के लिए बेस्ट रियलिटी शो है। इस शो ने कई लोगों को बिजनेस और इन्वेस्टमेंट करने की नई अन्डरस्टैंडिट और सोच दी है। तीन सीजन के हिट होने के बाद ये सो अपने चौथे सीजन के साथ फिर से लौट आया है। अब शार्क टैंक इंडिया के जो भी फैंस हैं आइए उनको बताते हैं कि शो किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और स्ट्रीम हो रहा है। इस शो के जज कौन-कौन कर रहा है।

शार्क टैंक इंडिया का नया सीजन रिलीज

शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन 6 जनवरी 2025 से शुरू हो गया है। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV स्ट्रीम हो रहा है। शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे स्ट्रीम किया जाएगा। सीजन चार की खास बात यह है कि इस बार यह पूरी तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रहा है। टीवी पर शो को नहीं दिखाया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shark Tank India (@sharktank.india)

शो देखने के लिए लेना होगा सब्सक्रिप्शन प्लान

जिन लोगों को बिजनेस में इंट्रेस्ट है और यूनिक आइडिया चाहिए वो लोग इसे देख सकते हैं। ओटीटी पर देखने के लिए लोगों के सब्सक्रिप्शन प्लान का रिचार्ज भी कराना होगा क्यों इसको फ्री में नहीं दिखाया जाएगा। आपको बता दें कि SonyLIV का सब्सक्रिप्शन अगर आपको लेना है तो मोबाइल प्लान 599 रुपए का एक महीने का पड़ेगा। एक महीने का प्रीमियम प्लान 299 रुपए का है। वहीं 6 महीने का प्रीमियम प्लान 600 रुपए का पड़ेगा। प्रीमियम प्लान एक साल का लेना है तो 999 रुपए का है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shark Tank India (@sharktank.india)

यह भी पढ़ें:  ‘स्पाइडर-मैन’ कपल ने की कर ली सगाई, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग और बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू

कौन हैं शार्क पैनल के लोग और जज

इस सीजन में कुछ नए और पुराने शार्क मिलकर जजिंग पैनल का हिस्सा बने हैं। नए शार्क में स्नैपडील के सह-संस्थापक, कुणाल बहल और वीबा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के संस्थापक विराज बहल शामिल हैं। इसके अलावा, रितेश अग्रवाल, नमिता थापर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, अजहर इकबाल, वरुण दुआ, और अनुपम मित्तल जैसे पैनल के फेमस चेहरे भी वापसी कर रहे हैं।शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 को स्टैंड-अप कॉमेडियन आशीष सोलंकी और इन्फ्लुएंसर साहिबा बाली होस्ट कर रहे हैं। इन दोनों की होस्टींग में कॉमेडी के तड़के के साथ और भी मजा आने वाला है।

यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा के पति युजवेंद्र चहल के साथ मिस्ट्री गर्ल कौन? लोग पूछ रहे सवाल

First published on: Jan 07, 2025 11:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.