Sharda Sinha Birth Anniversary: शारदा सिन्हा का नाम सुनते ही छठ पूजा के गाने याद आ जाते हैं. ‘बिहार की कोकिला’ के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत मैथिली लोकगीतों से की थी. मैथिली के अलावा उन्होंने भोजपुरी, मगही और हिंदी में भी गाने गाए. साल 1971 में उनका पहला गाना ‘द्वार के चकाई’ आया था, जिससे उन्हें पहचान मिलने लगी. शारदा सिन्हा का पहला छठ का गाना 1978 में आया था, जिसका नाम ‘उगा हो सुरुज देव’ था. इस गाने ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई. उनके गानों ने बिहार की संस्कृति को नई पहचान दी.
Kahe Toh Se Sajna
शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 1989 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से की थी. इस फिल्म में उन्होंने ‘कहे तोसे सजना’ गाना गाया था, जिससे उनकी पहचान को एक अलग मुकाम मिला था. इसके कंपोजर रामलक्ष्मण और लिरिसिस्ट असद भोपाली थे. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 35 मिलियन व्यूज मिले हैं. रिलीज के इतने सालों बाद भी इस गाने की पॉपुलैरिटी बरकरार है.
Babul Jo Tum Ne Sikhaya
शारदा सिन्हा का गाना ‘बाबुल जो तुमने सिखाया’ रोमांटिक फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ का है ,जो साल 1994 में रिलीज हुआ था. इस गाने को रिलीज हुए 31 साल हो गए हैं और आज भी लोगों के बीच ये गाना उतना ही फेमस है. इस गाने के कंपोजर रामलक्ष्मण थे और लिरिसिस्ट रविंदर रावल हैं. इस गाने को यूट्यूब परअब तक 60 मिलियन व्यूज मिले है.
Taar Bijli
साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की क्राइम और एक्शन से भरपूर फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में भी शारदा सिन्हा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. फिल्म में उन्होंने ‘तार बिजली से पतले हमारे पिया’ गाना गाया था. इस गाने के कंपोजर स्नेहा खानवलकर और लिरिसिस्ट वरुण ग्रोवर हैं. इस गाने को यूट्यूब पर अभी तक 15 मिलियन व्यूज मिले हैं.
Pahile Pahil Chhathi Maiya
शारदा सिन्हा का छठ का गाना ‘पहिले पहिल छठी मैया’ साल 2016 में रिलीज हुआ था. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 64 मिलियन व्यूज मिले हैं. रिलीज के सालों बाद भी ये गाना आज भी लोगों के बीच उतना ही पसंद किया जाता है और हर छठ पर इसे बड़े प्यार से सुना जाता है.
Dukhwa Mitayin Chhathi Maiya
शारदा सिन्हा का आखिरी गाना भी छठ पूजा से ही जुड़ा था. उनके इस आखिरी प्री-रिकॉर्डेड गाने का नाम ‘दुखवा मिटायिन छठी मैया’ था, जिसे उनके निधन के एक दिन पहले रिलीज किया गया था. उनके जाने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वो हॉस्पिटल के बेड पर छठ पूजा का गाना गाती नजर आ रही थीं. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 1.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
शारदा सिन्हा ने करियर में 62 छठ के गाने गाए हैं. उन्होंने अपनी इस जर्नी के दौरान कई खिताब भी अपने नाम किए, जिनमें साल 1991 में ‘पद्म श्री’, साल 2000 में ‘संगीत नाटक अकादमी अवार्ड’ और साल 2018 में ‘पद्म भूषण’ शामिल हैं. इसके अलावा, उन्हें साल 2025 में ‘पद्म विभूषण’ अवार्ड से भी सम्मानित किया गया, हालांकि ये अवार्ड उनकी तरफ से उनके बेटे ने स्वीकार किया.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Navratri Song: देवी मां की भक्ति में लीन हुए पवन सिंह, ‘लामी लामी केश’ हुआ वायरल