Sharad Kelkar Remarkable Role: एक्टर शरद केलकर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2004 में ‘दूरदर्शन’ के शो ‘आक्रोश’ से टेलीविजन डेब्यू किया था. उसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘हलचल’ से उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रखा. हालांकि, इस फिल्म में उन्होंने एक छोटा सा किरदार निभाया था. शरद ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है. उन्होंने साल 2007 में ‘सा रे गा मा पा चैलेंज’, 2008 में ‘रॉक-एन-रोल परिवार’ और 2009 में ‘पति पत्नी और वो’ जैसे शोज को होस्ट कर भी खुद को साबित किया है. ऐसे में आपको उनके यादगार किरदारों के बारे में बता रहे हैं जो छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर हिट रहे हैं.
लक्ष्मी
साल 2020 में आई हॉरर- कॉमेडी फिल्म ‘लक्ष्मी’ में शरद ने किन्नर लक्ष्मी शर्मा का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए उन्हें दर्शकों ने खूब सराहा था. फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी, अक्षय कुमार, राजेश शर्मा और अश्विनी कालसेकर जैसे बेहतरीन एक्टर्स शामिल थे. राघव लॉरेंस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
तान्हाजी
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘तान्हाजी’ में शरद ने ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ का किरदार निभाया था. फिल्म में उनकी आवाज और दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया था. ये फिल्म एक हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म है जिसका डायरेक्शन ओम राउत ने किया था. सैफ अली खान, काजोल, अजय देवगन और नेहा शर्मा जैसे कलाकारों ने भी इस फिल्म में काम किया है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
द फैमिली मैन
प्राइम वीडियो पर साल 2019 में रिलीज हुई थ्रिलर सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में शरद ने अरविंद का किरदार निभाया था. इस सीरीज का डायरेक्शन राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने किया था. अब तक इसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और तीसरा सीजन भी जल्द आने वाला है. हालांकि, इस बार शरद सीरीज के नए सीजन का हिस्सा नहीं होंगे. शो में उनके साथ मनोज बाजपेयी, प्रियामणि और अभय वर्मा जैसे कलाकार भी नजर आए थे.
गोलियों की रासलीला राम-लीला
फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें शरद ने कांजी का रोल निभाया था. संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और सुप्रिया पाठक कपूर जैसे कलाकार भी शामिल थे. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
सात फेरे सलोनी का सफर
साल 2005 में आए सीरियल ‘सात फेरे सलोनी का सफर’ में शरद केलकर ने नाहर सिंह का किरदार निभाया था. इस शो से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. ये सीरियल ‘जी 5’ पर अवेलेबल है. शरद के साथ राजश्री ठाकुर ने लीड किरदार निभाया था.