TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘बॉडी में एब’ चाहिए, ऐब नहीं’, Shamita shetty और Huma Qureshi को लव पार्टनर में क्या-क्या चाहिए?

The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड रिलीज हो गया है। इसमें शमिता शेट्टी और हुमा कुरैशी ने बताया कि एक अच्छे लव पार्टनर के अंदर कौन-कौन सी खूबियाँ होनी चाहिए।

The Great Indian Kapil Show (1)

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का कॉमेडी शो इस समय नेटफ्लिक्स का सबसे ट्रेंडिंग शो है। हाल ही में कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड रिलीज किया गया। इस एपिसोड में 2 सेलिब्रिटी भाई-बहन की जोड़ी एक साथ दिखाई दी। कपिल के इस स्पेशल एपिसोड के मेहमान शिल्पा-शमिता शेट्टी और हुमा कुरैशी-साकिब सलीम बन आए। चारों सेलिब्रिटी ने बचपन के कई किस्से और कहानियों के बारे में बताया। वहीं, इस बीच शमिता शेट्टी और हुमा कुरैशी ने यह भी बताया कि एक अच्छे मेल पार्टनर के अंदर कौन-कौन सी खूबियां होती हैं।

लव पार्टनर में क्या-क्या चाहिए?

दरअसल, शो के दौरान सुनील ग्रोवर बांसुरी बनकर स्टेज पर आते हैं। यहां रोते हुए बताते हैं कि बांसुरी का अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है। इसके बाद बांसुरी साकिब की तरफ देखते हुए कहती है कि अब वो किसी अच्छे लड़के को अपना बॉयफ्रेंड बनाएगी। इस पर बांसुरी ने शमिता शेट्टी और हुमा कुरैशी से लव पार्टनर में होने वाली क्वालिटी को लेकर कुछ एडवाइज मांगी। बांसुरी को अच्छे लव पार्टनर के बारे में बताते हुए शमिता और हुमा ने कहा कि उसमें काइंडनेस, गुड लुक्स और बॉडी में एब्स होने चाहिए। हां… लेकिन उसमें कोई ऐब नहीं होना चाहिए।

बहन के लिए लड़का ढूंढ रही हैं शिल्पा

इस दौरान बांसुरी अपने टूटे दिल को लेकर साकिब सलीम के साथ डांस करती हुई भी दिखाई दी। कपिल के इस शो में शिल्पा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा वह हमेशा अपनी बहन के लिए लड़का ढूंढती रहती हैं। शिल्पा ने कहा कि वह अक्सर सिंगल लड़के ढूंढती हैं; कई बार तो लोग सोचते हैं कि वह खुद शादीशुदा हैं, तो लड़कों से क्यों पूछ रही हैं कि वे सिंगल हैं या नहीं। हालांकि, तुरंत मैं क्लियर कर देती हूं कि मैं अपने लिए नहीं, अपनी बहन के लिए पूछ रही हूं।

यह भी पढ़ें: ‘UP Bihar तो लूटा, पंजाबी भी मालामाल… ‘, Navjot Sidhu ने जब शिल्पा शेट्टी से किया फ्लर्ट

हुमा कुरैशी को लेकर खुलासा

कपिल के इस शो पर हुमा कुरैशी को लेकर भी एक खुलासा हुआ। कपिल शर्मा ने बताया कि हुमा कुरैशी अपनी रियल लाइफ में एक डेटिंग ऐप कंपनी की मालकिन हैं।

First published on: Aug 10, 2025 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.