Tuesday, 4 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘उसने मेरा हाथ पकड़ा और मरोड़ दिया…’, बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ ऑटो रिक्शा वाले ने की छेड़छाड़

Shamim Akbar Ali: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमीम अकबर अल्ली इस समय सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि एक ऑटो रिक्शा वाले ने उनके साथ छेड़छाड़ की है.

Shamim Akbar Ali
Shamim Akbar Ali

Shamim Akbar Alli: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमीम अकबर अल्ली को लेकर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, शमीम अकबर के साथ के एक ऑटो रिक्शा वाले ने दिनदहाड़े छेड़छाड़ की है. एक्ट्रेस ने बताया कि इस दौरान उनकी 5 साल की बेटी भी वहीं सामने थी. एक्ट्रेस शमीम अकबर अली ने आरोपी रिक्शा वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस शमीम अकबर के साथ घटना कब, कहां और कैसे हुई?

क्या है मामला?

फिल्म ‘इन द मंथ ऑफ जुलाई’ की फेमस शमीम अकबर अल्ली ने मिड-डे से बात करते हुए बताया कि एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने उनके साथ बदतमीजी की है. ये घटना 1 नवंबर की दोपहर की है. शमीम ने बताया कि करीब 2.45 बजे जब वो अपनी बेटी को स्कूल से लेने पहुंचीं और ऑटो ड्राइवर से रुकने को कहा, तो वो चिढ़ गया और उन्हें गालियां देने लगा. उसने जल्दबाजी में किराया मांगा. शमीम ने बताया कि वे जल्दी में थीं, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को उठाया और उसी रिक्शा में बैठकर ड्राइवर से घर छोड़ने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें: Mastiii 4 Trailer Review: ‘लव वीजा’ लेने निकली रितेश-विवेक-आफताब की तिकड़ी, डबल मिनिंग डायलॉग्स से भरा ट्रेलर

ड्राइवर ने की बदतमीजी

शमीम ने आगे बताया कि जब तक वो अपनी सोसाइटी के गेट पर पहुंचीं, तब मामला और बिगड़ चुका था. उनकी बेटी ने फाउंटेन एरिया तक थोड़ी दूर जाने के लिए कहा, लेकिन शमीम नेइनकारर करते हुए कहा कि वो कोई दूसरा ऑटो लेलेंगी.. इससे पहले कि वो ऑटो से उतर पातीं, ड्राइवर अचानक गुस्से में आ गया और उसने उनका दाहिना हाथ पकड़ लिया और जोर से मरोड़ दिया. ये सब जब हो रहा था तब उनकी बेटी वहां मौजूद थी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘मुझे नहीं लगता, तू अमाल को भाई मानती है…’, फरहाना भट्ट ने तान्या मित्तल को दिखाया आईना

एक्ट्रेस ने दर्ज कराया केस

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने इस मामले को लेकर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नोट कर लिया है और कार्रवाई जारी है. बता दें कि शमीम इन दिनों फिल्मों से दूर है. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

First published on: Nov 04, 2025 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.