Shahrukh Khan Health Update: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के अचानक बीमार होने की खबर ने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि अभिनेता अपनी आईपीएल टीम केकेआर (KKR) को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हुए थे। वहीं गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें आनन फानन में अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। किंग खान के हॉस्पिटलाइज्ड होते ही उनकी पत्नी गौरी खान उनसे मिलने पहुंची। शाम को जूही चावला भी अपने दोस्त का हाल जानने के लिए पहुंची। अब अभिनेता की हेल्थ को लेकर अपटेड आया है और पता चला है कि वो कब डिस्चार्ज होंगे।
कब होंगे डिस्चार्ज
शाहरुख खान की तबीयत खराब होने की खबर ने उनके चाहने वालों को परेशान कर दिया है। अब अभिनेता की हेल्थ को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है जिसे जान उनके फैंस को राहत मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किंग खान शुक्रवार यानी 24 मई को डिस्चार्ज हो सकते हैं। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि अभिनेता ती रिपोर्ट नॉर्मल है, लेकिन अभी डॉक्टरों ने उन्हें एतिहातन ऑब्ज़र्वेशन में रखा है। एक्टर की दोस्त जूही ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि वो पहले से ठीक हैं, और जल्द डिस्चार्ज हो जाएंगे। अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं ताकि कोई और परेशानी न हो।
Gauri Khan has reached KD hospital to see #ShahRukhKhan pic.twitter.com/fDUodO4y6i
— Shah Rukh Khan Fc – Pune ( SRK Fc Pune ) (@SRKFC_PUNE) May 22, 2024
अब कैसी है तबीयत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख की तबीयत अब पहले से बेहतर है। उनके सारे टेस्ट की रिपोर्ट नॉर्मल आई है। दरअसल वो हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन अब खबर है कि वो पहले से बेहतर हैं और जल्द घर वापस आने वाले हैं।
क्या हुआ था किंग खान को
गौरतलब है कि शाहरुख खान अपनी आईपीएल टीम केकेआर को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद गए थे। वहीं अचानक तेज लू की चपेट में आने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। खबरों के अनुसार तेज गर्मी और लू लगने की वजह से उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया। ऐसे में बुधवार की दोपहर को उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत देखते हुए अभिनेता को एडमिट कर लिया।
#Bollywood actor #ShahRukh Khan was hospitalized in Ahmedabad, #Gujarat, after suffering a heat stroke and dehydration during an #IPL cricket match. He was admitted to KD Hospital and received treatment, with his wife Gauri Khan and friend Juhi Chawla visiting him. Khan was later… pic.twitter.com/oLPDEMuJ0r
— Mohd Dastagir Ahmed (@Dastagir_Hyd) May 22, 2024
शाहरुख खान से मिलने अस्पताल पहुंची गौरी खान
जैसे ही गौरी खान को पता चला कि शाहरुख खान की तबीयत खराब हो गई है और वो हॉस्पिटल में भर्ती हैं तो गौरी खान भी वहां पहुंच गई। गौरी को अस्पताल के बाहर एक ब्लू कलर की गाड़ी से उतर तेजी से अस्पताल के अंदर जाते देखा गया। वहीं जूही चावला भी अपने दोस्त का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंची।
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan अस्पताल में भर्ती, बिगड़ी थी तबीयत