Thursday, 21 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘कहीं मन्नत के CCTV फुटेज YouTube पर…’, आर्यन खान को लेकर शाहरुख का बड़ा खुलासा

Shahrukh Khan on Aryan Khan: आर्यन खान की आने वाली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीव्यू वीडियो लॉन्च पर शाहरुख खान ने बेटे को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

aryan khan

Shahrukh Khan on Aryan Khan: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों अपने बेटे आर्यन खान की आने वाली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिन मुंबई में आर्यन खान की इस सीरीज का प्रीव्यू वीडियो लॉन्च किया गया। बेटे आर्यन खान की सीरीज के प्रीव्यू वीडियो लॉन्च को शाहरुख खान ने होस्ट किया। इस प्रीव्यू वीडियो की लॉन्चिंग में शाहरुख खान ने अपने चार्म के साथ कॉमेडी का भी तड़का लगाया। इस दौरान शाहरुख खान ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के अलावा निजी जिंदगी की भी बातें की। उन्होंने बताया कि उन्हें चिंता थी कि कहीं आर्यन मन्नत के CCTV फुटेज YouTube पर न डाल दें।

मन्नत का CCTV फुटेज

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ प्रीव्यू वीडियो लॉन्च के दौरान शाहरुख ने बताया कि जब उन्होंने बेटे आर्यन खान के साथ काम को लेकर पहली बार बात की तो उन्हें थोड़ी चिंता हुई। शाहरुख ने कहा कि जब आर्यन ने उनसे कहा कि वह बॉलीवुड पर कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो इम्योचर और पागलपन से भरपूर हो। तो ये सुनते ही उनकी चिंता हुई कि कहीं आर्यन खान मन्नत के CCTV फुटेज को YouTube पर तो नहीं डालने वाले हैं। इस दौरान पापा शाहरुख और बेटे आर्यन की कमाल की जुगलबंदी भी देखने को मिली।

समझने में थोड़ा टाइम लगा

शाहरुख ने बेटे आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि आर्यन ने एक ऐसी सीरीज बनाई है जिसमें उन्हें सच में कुछ नया और अनोखा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें शो का तरीका और लहजा समझने में थोड़ा टाइम लग रहा था, लेकिन जब एक बार समझ लिया, तो इसमें पूरी तरह से रम गए। उन्होंने कहा कि वह सच में आर्यन के काम से बहुत खुश हैं। इसके साथ ही उन्होंने शो के स्टार्स के काम की भी काफी तारीफ की।

यह भी पढ़ें: नितेश की Ramayana में ये एक्टर बनेंगे ‘सुग्रीव’, मेकर्स ने किया कंफर्म

फैंस से शाहरुख की खास अपील

इस दौरान शाहरुख ने लोगों से भी अपने बेटे आर्यन खान के लिए खास अपील की। उन्होंने कहा कि अब वो थोड़े ही समय में आपके सामने आएगा। आपको अगर आर्यन की बातें अच्छी लगती हैं, तो प्लीज उसके लिए तालियां बजाएगा और उसका उत्साह बढ़ाएगा। जितना आपने मुझे इन 30 सालों में दिया है, उसे उसका 150% ज्यादा ही प्यार दीजिएगा।

First published on: Aug 21, 2025 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.