---विज्ञापन---

रमजान में मंदिर पहुंचे शहीर शेख, ‘महाभारत’ के ‘अर्जुन’ से हुई मिस्टेक, लोगों ने पकड़ी

'महाभारत' स्टारकास्ट का रीयूनियन हुआ है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। शहीर शेख भी रमजान के महीने में अपने साथी कलाकारों के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे, इस ट्रिप से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं, पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Shaheer Sheikh
Shaheer Sheikh

टीवी पर ‘रामायण’ के अलावा पौराणिक शो ‘महाभारत’ को भी लोगों ने काफी प्यार दिया था और आज भी इस सीरियल की स्टारकास्ट को लोग उनके कैरेक्टर नेम से ही पुकारती है। पौराणिक सीरियल ‘महाभारत’ में 5 पांडव का रोल निभाने वाले सभी स्टार्स के साथ कृष्ण की भूमिका निभाने वाले एक्टर को भी लोगों ने खूब प्यार दिया है। शो के खत्म होने के बाद लंबे समय बाद एक बार फिर ‘महाभारत’ स्टारकास्ट का रीयूनियन हुआ है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

इस दौरान अर्जुन का रोल निभाने वाले शहीर शेख भी रमजान के महीने में अपने साथी कलाकारों के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे, इस ट्रिप से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें उनकी धोती पर हर किसी निगाहें ठहर गई हैं, जिसे लेकर लोग उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रातोंरात छोड़ा ‘अनुपमा’, अब करेगा स्टंट! ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में होगी इस एक्टर की एंट्री?

शहीर शेख का पोस्ट हुआ वायरल

टीवी से बॉलीवुड का सफर तय कर चुके एक्टर शहीर शेख एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं और इस बार वो अपनी लेटेस्ट पोस्ट की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, शहीर शेख ने इंस्टाग्राम पर अपने तिरुपति मंदिर ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो धोती कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे हैं।

‘महाभारत’ स्टार्स का रीयूनियन

मशहूर एक्टर शहीर शेख का इस ट्रिप के चलते अपने शो ‘महाभारत’ के साथी स्टार्स के साथ रीयूनियन भी हुआ है, तस्वीरों में सौरव गुर्जर, अहम शर्मा, अर्पित रांका, ठाकुर अनूप सिंह समेत बाकी स्टार्स भी साउथ इंडियन लुक में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह सिर्फ ब्यॉज ट्रिप था, क्योंकि तस्वीरों में द्रोपदी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस नजर नहीं आ रही हैं।

शहीर की धोती ने कैसे खींचा ध्यान

शहीर शेख ने इन तस्वीरों में मुंडू पहन रखा है और उनकी तस्वीरों पर फैंस तो दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। मगर एक्टर की धोती ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, क्योंकि एक्टर ने धोती के नीचे येलो कलर का शॉर्ट पहना हुआ है, जिसे लेकर खूब मजाक कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘वो पीले शॉर्ट्स कृपया’, दूसरे यूजर ने बोला, ‘शाहीर के शॉर्ट्स उसकी तरह पक्की है।‘ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शहीर एक तस्वीर शॉर्ट्स मैं भी डाल दीजिए बहुत प्यारे हैं।’ तो एक ने लिखा, ‘वो लाल दिल वाले पीले शॉर्ट्स नहीं।’ शहीर शेख ने धोती को जिस तरह से पहना है, उसमें उनके अंदर पहना येलो शॉर्ट्स दिख रहा है, उसकी वजह से लोग मजाक रहे हैं। हालांकि कुछ फैंस एक्टर को डबल करके धोती पहनने की सलाह भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भारत का सबसे फेमस एक्टर कौन? टॉप 10

First published on: Mar 21, 2025 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.