Shah Rukh Khan Secret Reel: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार शाहरुख खान अपने एक रील की वजह से सुर्खियों में हैं. जिसका सीधा कनेक्शन आर्यन खान की सीरीज से है. शाहरुख पिछले कुछ दिनों से अपने बेटे आर्यन की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी बीच उनके और उसकी एक रील को लेकर चर्चा शुरू हो गई, जिसे देखने के लिए फैंस को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है. दरअसल, किंग खान की ये रील एक सीक्रेट रील है, जिसने इस समय बवाल मचा रखा है. चलिए आपको इस सीक्रेट रील का पूरा माजरा समझाते हैं.
शाहरुख खान के सीक्रेट रील का क्या माजरा है?
शाहरुख खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो रील पोस्ट की, जिसे देखने के लिए फैंस को एक पासवर्ड चाहिए, जो उन्हें आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के 6वें एपिसोड में मिलेगा. सीक्रेट रील का पासवर्ड कहां मिलेगा ये जानने के बाद कोई भी आसानी से समझ सकता है कि ये ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का एक और प्रमोशन है.
पह भी पढ़ें: संजय कपूर की वसीयत में बेटे का नाम गलत! करिश्मा कपूर के वकील ने कोर्ट में गिनाई ‘बड़ी गलतियां’
कैसे अनलॉक करें सीक्रेट रील
शाहरुख खान की इस सीक्रेट रील पोस्ट में लिखा है, ‘SRK की इस रील को अनलॉक करें।’.इसके साथ सीक्रेट रील को देखने के लिए फैंस को एक पासवर्ड हिंट भी दिया गया है. जिसमें लिखा है कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के एपिसोड 6 के 4.22 सेकेंड पर आपको पासवर्ड मिलेगा. इस पोस्ट के कैप्शन में शाहरुख खान ने लिखा कि एपिसोड्स तो बहुत हैं पर बिहाइंड द सीन्स (BTS) सिर्फ एक है.
Meta के साथ लॉन्च किया नया फीचर
जानकारी के अनुसार, इस फीचर के साथ भारत में पहली बार कोई रील शेयर की गई है. कई रिपोर्ट्स में तो कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने Meta के साथ मिलकर भारत में फीचर को लॉन्च किया है.