Shahrukh Khan Health Update: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईपीएल 2024 में उनकी टीम केकेआर (KKR) फिनाले में पहुंच गई हैं और वो लगातार अपनी टीम को सपोर्ट करते नजर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि गर्मी की वजह से एक्टर की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें तुरंत अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में ए़डमिट कराया गया।
हॉस्पिटल पहुंची गौरी खान
आईपीएल में अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने शाहरुख खान अहमदाबाद पहुंचे थे, जहां वो ITC नर्मदा होटल में रुके हुए थे। डिहाइड्रेशन और खांसी के चलते शाहरुख खान को 22 मई 2024 की शाम 4 बजे के करीब KD हॉस्पिटल में ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने किंग खान को अंडर ऑब्जर्वेशन के लिए एडमिट किया। इन खबरों के बीच शाहरुख खान के एक फैन पेज से गौरी खान का हॉस्पिटल पहुंचते हुए एक वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है, जिसमें वो कार से उतरकर सीधे अस्पताल की तरफ तेजी से जाती दिखाई दे रही हैं।
Gauri Khan has reached KD hospital to see #ShahRukhKhan pic.twitter.com/fDUodO4y6i
— Shah Rukh Khan Fc – Pune ( SRK Fc Pune ) (@SRKFC_PUNE) May 22, 2024
जूही चावला पहुंची पति के साथ
गौरी खान के साथ ही जूही चावला और उनके पति जय मेहता भी अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में शाहरुख खान से मिलने पहुंचे हैं। उनका वीडियो सामने आया है। आपको बता दें, शाहरुख खान के साथ ही जूही चावला भी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की ओनर हैं। दोनों की दोस्ती सालों पुरानी है। ऐसे में जूही चावला अपने पति के साथ शाहरुख खान का हाल-चाल पूछने के लिए अस्पताल पहुंची हैं।
‘
#WATCH | Gujarat: Actor Juhi Chawla and her husband Jay Mehta leave from KD Hospital, in Ahmedabad.
Actor Shah Rukh Khan has been admitted to the hospital. Details awaited. pic.twitter.com/osyGyAmwp2
— ANI (@ANI) May 22, 2024
‘
अब कैसी है एक्टर की तबीयत
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के हॉस्पिटल में भर्ती होने की बात सामने आते ही फैंस के बीच खलबली मच गई थीं। मगर अब अस्पताल से एक्टर की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया गया है कि एक्टर की तबियत पहले से बेहतर है। हालांकि ABP की रिपोर्ट के मुताबिक, किंग खान अभी हॉस्पिटल में ही एडमिट हैं और उन्हें फिलहाल अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है।
IPL के बाद करेंगे फिल्म
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार फिल्म डंकी में नजर आए थे। चर्चा है कि वो अगली बार फिल्म किंग में अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पर्दे पर उतरने वाले हैं। मगर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने कहा था कि वो आईपीएल के बाद ही अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगें। साल 2023 में किंग खान ने फिल्म पठान से चार साल बाद कमबैक किया था। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।