---विज्ञापन---

नेगेटिव रोल के भी ‘किंग’ रहे हैं शाहरुख खान, इन 5 फिल्मों में निभाया यादगार रोल

शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म किंग में किलर का रोल निभा रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इससे पहले भी उन्होंने कई फिल्मों में बतौर विलेन किरदार निभाए हैं।

शाहरुख खान को आमतौर पर रोमांस का बादशाह कहा जाता है। लेकिन उनके करियर में कुछ ऐसे भी रोल रहे हैं जहां उन्होंने ग्रे या निगेटिव शेड्स वाले किरदार निभाकर दर्शकों को आकर्षित किया है। उनके इन विलेन अवतारों में इतनी गहराई, जुनून और परफॉर्मेंस दिखाई दी थी कि दर्शकों ने उन्हें हीरो से ज्यादा विलेन के रूप में पसंद करना शुरू कर दिया। शाहरुख खान अपनी नई फिल्म किंग में भी किलर के किरदार में नजर आने वाले हैं। आइए एक नजर डालते हैं शाहरुख खान की उन फिल्मों पर जिनमें उन्होंने खलनायक बनकर भी खूब वाहवाही बटोरी है।

1. डर

साल 1993 में यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म डर एक साइको-थ्रिलर फिल्म थी। इसमें शाहरुख खान ने राहुल मेहरा नाम के किरदार को निभाया था। उनका यह किरदार एक लड़की जिसके किरदार में जूही चावला हैं उनसे एक्टर पागलपन की हद तक प्यार करने लगते हैं। उनका डायलॉग “क…क…क किरण” आज भी लोगों की जुबान पर है। इस रोल ने साबित किया कि SRK सिर्फ रोमांटिक हीरो नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस के पावरहाउस हैं।

2. बाजीगर

साल 1993 में अब्बास मस्तान के डायरेक्शन में रिलीज हुई फिल्म बाजीगर में शाहरुह खान ने अजय शर्मा उर्फ विकी मल्होत्रा का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनका ऐसा किरदार था जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाता था। इस फिल्म में SRK ने नैतिक सीमाओं को लांघते हुए भी दर्शकों की सहानुभूति बटोरी।

3. अंजाम

साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म अंजाम एक प्रेमी के पागलपन की कहानी है। इस फिल्म में शाहरुख खान ने विजय अग्रवाल का किरदार निभाया। जो एक अमीर और बिगड़ैल लड़का होता है। माधुरी दीक्षित के साथ उनके किरदार की टकराव भरी कहानी ने फिल्म को इमोशनल और डार्क बना दिया। अंजाम में SRK का निगेटिव रोल काफी इंटेंस और खौफनाक था।

4. डॉन सीरीज

साल 2006 और 2011 में रिलीज हुईं फिल्म डॉन की सीरीज में शाहरुख खान एक स्टाइलिश विलेन के किरदार में नजर आए। अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ का यह रीमेक फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया, जिसमें शाहरुख खान ने डबल रोल निभाया। खासतौर पर डॉन के रूप में उनका अंदाज, डायलॉग डिलीवरी और बॉडी लैंग्वेज ने उन्हें स्टाइलिश खलनायक के रूप में स्थापित किया। SRK का डायलॉग, “डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है” फिर से आइकॉनिक बन गया।

ह भी पढे़ं:  रेप केस में जमानत खारिज होते ही एजाज खान फरार, एक्टर की तलाश के लिए टीम गठित

5. रईस

साल 2017 में रिलीज हुई क्राइम की दुनिया के मसीहा की कहानी की फिल्म रईस में भी शाहरुख खान का कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिला। इसमें उन्होंने ऐसे तस्कर का किरदार निभाया जो गरीबों की मदद करता है और समाज में एक तरह से रॉबिनहुड जैसा रोल निभाता है। इसमें उनका किरदार पूरी तरह ग्रे था, न पूरी तरह विलेन, न ही पूरी तरह हीरो। लेकिन उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और अंदाज ने इसे यादगार बना दिया।

यह भी पढे़ं: शाहरुख खान की ‘किंग’ की पूरी स्टार कास्ट का खुलासा, आइए जानते हैं कौन किसका रोल निभाएगा?

First published on: May 17, 2025 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.