Thursday, 2 January, 2025

---विज्ञापन---

Seema Haider ने आधी रात को की अजीब डिमांड, सचिन का प्यार जागा वो बाजार की ओर भागा

Seema Haider: सीमा हैदर ने आधी रात को सचिन मीणा से कुछ ऐसी डिमांड कर दी की अपनी पत्नी के प्यार में पागल सचिन ने तुरंत उस काम को करने के लिए हामी भर दी, आइए जानते हैं कि आखिर ऐसी क्या इच्छा थी सीमा की...

Seema Haider
इमेज क्रेडिट: Google

Seema Haider: ‘जब प्यार किया तो डरना क्या…’गाना तो आपने सुना ही होगा। ये पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) पर एकदम सटीक बैठता है। वो सरहदें पार कर पाक से भारत आ गईं और सचिन मीणा से शादी कर ली। हालांकि शुरुआत में इस बात को लेकर हड़कंप मच गया लेकिन बाद में लोग उन्हें सीमा भाभी कहने लगे। सीमा बेशक कोई सेलिब्रिटी नहीं है, लेकिन अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं। अब एक बार फिर से वो चर्चा में आ गई हैं, जिसके पीछे उनकी एक अजीब सी डिमांड करना है जो उन्होंने अपने पति सचिन से की और पत्निव्रता सचिन ने उसे पूरा किया।

सीमा हैदर ने आधी रात को पति से की अजीब डिमांड

सीमा हैदर सेलिब्रिटी नहीं हैं लेकिन उनके ठाठ किसी से कम भी नहीं हैं। अब एक बार वो फिर से खबरों में छा गई हैं। इसके पीछे की वजह है उनकी एक अजीब डिमांड जो उन्होंने आधी रात को अपने पति से कर डाली। दरअसल सीमा का मन आधी रात को पॉपकॉर्न खाने को मचल उठा। उसने अपने पति को अपनी इच्छा बताई तो वो उन्होंने तुरंत दुकान के मालिक को फोन किया और कहा की आपकी भाभी का पोपकॉर्न खाने का मन कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Deepika Padukone-Ranveer Singh ने किया बेबी गर्ल का वेलकम, आलिया भट्ट के रिएक्शन ने खींचा ध्यान

आधी रात को खुलवाई दुकान

सचिन फोन पर कहते हैं कि आपकी दुकान पर पॉपकॉर्न मिल जाएंगे क्या? सामने से आवाज आती है कि अभी भुने  हुए तो नहीं हैं भूनने पड़ेंगे। इस पर सचिन कहता है कि तुम्हारी भाभी का पोपकॉर्न खाने का मन कर रहा था। सामने वाला बोलता है कि भाभी का मन कर रहा है तो आ जाना। सचिन बोलते हैं कि आप दुकान खोलो और पॉपकॉर्न भूनो मैं आ रहा हूं।

कैसे हुई थी सचिन सीमा के प्यार की शुरुआत

आज कोई सेलिब्रिटी न होते हुए भी एक खास पहचान बनाने वाली सीमा हैदर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान मूल की हैं जो पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों की मां हैं। वो पबजी खेलते-खेलते सचिन के प्यार में ऐसी पड़ी की सरहदें पार कर नेपाल के रास्ते भारत में आ गई। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि वो अपने पहले पति से हुए 4 बच्चों को भी साथ लेकर आई जिसे सचिन ने स्वीकार भी किया और पिता का प्यार भी दे रहे हैं। अब सीमा अपने पति और ससुराल वालों के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती हैं।

यह भी पढ़ें: Deepika Ranveer के बाद अब मशहूर सिंगर के घर में गूंजी किलकारी, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर

First published on: Sep 09, 2024 11:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.