Ashley Tisdale: बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने रविवार को बेटी को जन्म दिया। अब इस लिस्ट में एक और सेलिब्रिटी का नाम भी शामिल हो गया है। मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस एशले टिस्डेल के घर दूसरी बार किलकारी गूंजी है। अभिनेत्री ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए खुशखबरी सुनाई है। टिस्डेल और उनके पति क्रिस्टोफर फ्रेंच रविवार को बेटी के आने की खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की। सोशल मीडिया पर बेबी की शेयर की गई तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है, वहीं सिंगर ने भी एक भावुक पोस्ट किया।
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो की शेयर
कपल ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की। तस्वीर में एशले, पति फ्रेंच, पहली बेटी जुपिटर और न्यू बॉर्न बेबी की झलक दिखाई दे रही है। इसके बाद मानों कमेंट बॉक्स में फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। यूजर्स ने कपल को अलग-अलग अंदाज में बधाई दी।
यह भी पढ़ें:Deepika Padukone-Ranveer Singh ने किया बेबी गर्ल का वेलकम, आलिया भट्ट के रिएक्शन ने खींचा ध्यान
नाम का किया खुलासा
टिस्डेल की नई बेटी का नाम ‘एमर्सन क्लोवर फ्रेंच’ है। पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत फोटो कैप्शन के साथ नई बेटी का नाम भी बताया। उन्होंने लिखा,’एमर्सन क्लोवर फ्रेंच, हम तीनों ही आपके दीवाने हैं।’ सिंगर ने बताया कि छह सितंबर को नन्हीं परी ने इस दुनिया में आई है। इसके आने से हमारे जीवन और खुशहाल हो गया है। कपल की पहली बेटी तीन साल की है और उसका नाम ‘जुपिटर’ है।
मार्च में की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा
बता दें सिंगर ने इस साल मार्च में प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने व्हाइट शर्ट में बेबी बंप को दिखाते हुए फोटो साझा की थी, तभी से उनके फैंस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसके बाद पति क्रिस्टोफर फ्रेंच ने प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए पत्नी को दूसरे बेबी के लिए धन्यवाद दिया।
2021 में दिया था भावुक इंटरव्यू
सिंगर और एक्ट्रेस ने 2021 में एक इंटरव्यू में कहा था कि मां बनने एक सौभाग्य की बात है। जब मेरी बेटी जुपिटर सो रही होती है मैं उसकी तस्वीर देखती हूं और उस दौरान एक अलग ही खुशी होती है। क्रिस्टोफर और मैं अपने पुराने टाइम्स की तरह ही ये समय भी काफी एन्जॉय कर रहे हैं। सिंगर ने आगे कहा कि अब मेरी बेटी जुपिटर बड़ी हो रही है और मैं ये सोचकर आश्चर्यचकित रह जाती हूं कि एक समय में ये मेरे अंदर फिट थी।
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh बने पापा, Deepika Padukone ने पूरी की इच्छा! खुद किया था रिवील बेटी चाहिए या बेटा?