Seema Haider Latest Video Viral: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) सेलिब्रिटी से भी ज्यादा चर्चा में रहने वाली महिला बन गई हैं। अक्सर किसी न किसी मुद्दे की वजह से वो खबरों में छाई रहती हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो भारत से जाने की बात पर कुछ ऐसा बोल जाती हैं कि सुनने वाले हैरान हो जाते हैं। कुछ समय पहले शादी की सालगिरह के मौके पर सचिन मीणा संग दोबारा शादी कर लाइमलाइट में आने वाली सीमा की मुश्किलें तब बढ़ गई जब उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने कोर्ट में इस शादी को चैलेंज कर दिया और केस कर दिया। इस वजह से सीमा के साथ-साथ शादी में आए मेहमान और पंडित को भी नोटिस मिला है। आइए देखते हैं वायरल वीडियो।
नागरिकता मिलने के सवाल पर सीमा का मजेदार जवाब
सीमा से जब पूछा कि नागरिकता तो नहीं मिली न आपको? इस सवाल पर सीमा कहती है तो क्या हुआ सात फेरे तो लिए हैं, शादी करी है। गले में मंगलसूत्र है, मांग में सिंदूर है। मैं सीमा सचिन मीणा हूं। भारत की बहू हूं कौन निकालेगा अपनी बहू को घर से बाहर। मुझे विश्वास है कि ऐसा कुछ नहीं होगा।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
अब जैसे ही सीमा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वो आग की तरह फैल गया। इस पर लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘अपनी बहू को कोई निकलता नहीं है, बहू एक बेटी के समान होती है।’ दूसरे ने लिखा- ‘देखते हैं कानून क्या फैसला लेता है।’ तीसरे ने लिखा- ‘बहू चाहे भारत की हो बहार की जो कोई गलत करेगा उसे जरूर निकालेगा।’ एक और ने लिखा- पहले तो गुलाम तो गुलाम कि घर वाली थी किसने निकाली। एक अन्य ने लिखा- अंत का इंतजार करो। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट्स आए हैं।
सीमा फंसी कानूनी पचड़े में
बता दें कि सीमा हैदर को शादी की सालगिरह पर सचिन संग दोबारा शादी करना भारी पड़ा है। उनके पाकिस्तानी पति ने इस शादी को कोर्ट में चैलेंज कर दिया है। वहीं बच्चों के धर्म परिवर्तन के ऊपर पर भी सवाल खड़े कर दिए। उसने कहा कि बिना तलाक के उसने दूसरी शादी कैसे कर ली। और तो और बच्चों का धर्म परिवर्तन कब और कैसे करवाया।
यही नहीं शादी में आए लोगों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। जी हां, सभी बारातियों और पंडित को भी नोटिस भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: फ्लॉप हुई एक्टर की लव मैरिज, 3 हसीनाओं संग इश्क के चर्चे