Sarfira Twitter Review: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मच अवेटेड फिल्म ‘सरफिरे’ (Sarfira) का इंतजार अब खत्म हो गया है। जी हां 12 जुलाई यानी आज फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। हालांकि प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने भी थिएटर पर कब्जा किया हुआ है ऐसे में अब देखना ये होगा कि अक्षय की ‘सरफिरे’ को लोगों से प्यार मिलता है या उम्मीदों पर फिरता है पानी। अब तक की जानकारी के आधार पर कहा जाए तो मूवी को ऑडियंस की ओर से मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये एक बायोपिक है जिसमें कैप्टन गोपीनाथ की असल जिंदगी के बारे में बताया गया है। आइए जान लेते हैं कि जनता जनार्दन को फिल्म कैसी लगी।
लोगों को आई पसंद
जैसा कि उम्मीद थी, 99% लोग इसे पसंद कर रहे हैं और आप एक जीनियस हैं जो इसे बेजान रीमेक कहते हैं
हम सभी जानते हैं कि बॉक्स-ऑफिस के मामले में यह अपने रीमेक फैक्टर के कारण असफल होगी।
As expected, 99% people loving it and you are a genius who calls it lifeless remake 😅
We all know box-office wise, it will tank due to it’s Remake factor but quality wise it’s a Damn Amazing Film 🙌 #SarfiraReview #Sarfira— The Snehil (@snehilofficial) July 12, 2024
लेकिन गुणवत्ता के मामले में यह एक बहुत ही अद्भुत फिल्म है।
कल्कि के आगे हुई फेल
कल्कि को फायदा मिलेगा क्योंकि सरफिरा और इंडियन 2 दोनों नहीं चलेंगे
Kalki will get advantage because sarfira and Indian 2 both won’t work so mostly it can have a good run till Aug 15
— THE CRICKET EXPERT (@ANGADGUPTA8801) July 12, 2024
इसलिए ज्यादातर 15 अगस्त तक यह अच्छा चल सकता है
‘सरफिरे’ को नहीं मिली ऑडियंस
किसी ने लिखा है कि ‘सरफिरे’ रिलीज तो हो गई है लेकिन उसे ऑडिंयस नहीं मिली है।
All the sponsored reviews and tweets hailing it as a milestone hasn’t helped. #Sarfira has opened to near empty theatres across the country..#AkshayKumar needs to take a long break
— Subhashk Jha (@SubhashK_Jha) July 12, 2024
#Sarfira movie will become a headache for #Indian2FromJuly12 as it’s reviews coming out are very good against #Indian3 pic.twitter.com/fHRZy0BDb2
— Shivoham (@Shivaay_Jay) July 12, 2024
सिनेमाघर खाली हैं, अक्षय कुमार को लंबा ब्रेक लेना चाहिए।
रीमेक, रीमेक और बस रीमेक..बॉलीवुड में क्या कोई अच्छा कहानीकार नहीं बचा है जो कोई original story लिख सके..इसे साहित्यिक एवं मानसिक दिवालियापन कहते हैं।
रीमेक, रीमेक और बस रीमेक..
बॉलीवुड में क्या कोई अच्छा कहानीकार नहीं बचा है जो कोई original story लिख सके..
इसे साहित्यिक एवम् मानसिक दिवालियापन कहते हैं..
4 साल पुरानी कहानी पर फिल्म बनाओगे और फिर पब्लिक से expect करोगे कि वो फिल्म देखने टूट पड़े@akshaykumar #Sarfira— Mohit Agarwal (Modi ka Parivar) (@uniqmohit88) July 12, 2024
4 साल पुरानी कहानी पर फिल्म बनाएंगे और फिर पब्लिक से expect करोगे कि वो फिल्म देखने टूट पड़े।
फिल्म को देखना मिस ना करें, क्योंकि लास्ट में तो मूवी देखने में मजा ही आ जाएगा।
#Sarfira Positive Reviews 🔥🔥🔥
Audiance Says SURIYA Fan’s Must Watch Cameo For @Suriya_offl 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/JWPj1lz789
— Gopi Nikhil ᵀᵉˡᵘᵍᵘ ˢᶠᶜ (@GopiNikhil_SFc) July 12, 2024
फिल्म को दिए 4 स्टार क्योंकि इसकी कहानी ने जीता दिल। किसी ने कहा फिल्म अच्छी है तो किसी ने कहा शानदार।
#Sarfira is getting super positive reviews from its special screening! Everyone is loving the performance of Khiladi #AkshayKumar ❤️#SarfiraReview #SarfiraOn12thJuly pic.twitter.com/1xpKsMphuo
— Mahendra Singh (@mahendrasinh280) July 12, 2024
अक्षय कुमार की एक्टिंग की ऑडियंस ने जमकर की तारीफ।
यह भी पढ़ें: नहीं है कोई साथी, अकेले हो रहे हैं बोर, OTT पर ये 5 एडल्ट वेब सीरीज करेंगी फुल एंटरटेनमेंट