Sara Khan on Interfaith Marriage With Krish Pathak: टीवी की फेमस एक्ट्रेस सारा खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार भी एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं. दरअसल, सारा खान ने एक्टर कृष पाठक के साथ सगाई कर सभी को चौंका दिया. इसके साथ ही सारा और कृष पाठक ने बताया कि दोनों जल्द ही पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि, सारा और कृष ने कोर्ट मैरिज पहले से ही कर ली है. जहां कई फैंस ने उन्हें शादी की शुभकामाएं दीं. वहीं, कुछ लोगों ने कपल का इंटरफेथ मैरिज करने पर ट्रोल किया है. अब सारा ने इन सभी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?
ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब
सारा खान ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने सबसे पहले उन फैंस का शुक्रिया किया, जिन्होंने कृष पाठक और शादी के लिए शुभकामाएं दीं। इसके बाद उन्होंने उन ट्रोलर्स पर निशाना साधा, जिन्होंने कृष पाठक के साथ उनकी शादी को इंटरफेथ मैरिज बताकर ट्रोल किया.
यह भी पढ़ें: Chhath 2025: ‘चला भउजी हाली हाली’, छठ से पहले वायरल हुआ सोनू निगम और पवन सिंह का भोजपुरी सॉन्ग
धर्मों ने प्यार करना सिखाया…
वीडियो में सारा ने कहा कि कृष और वो दोनों अलग-अलग संस्कृतियों से आते हैं, लेकिन उनका मानना है कि उन दोनों धर्मों ने उन्हें प्यार करना सिखाया है। उनके परिवारों ने उन्हें पहले दूसरों का सम्मान करना और किसी को चोट न पहुंचाना सिखाया है. सारा ने कहा कि वो लोग भी ऐसा ही सोचते हैं. सारा ने ट्रोलर्स को आइना दिखाते हुए कहा कि अपनों से कुछ अच्छा सीखें, क्योंकि धर्म आपको किसी दूसरे धर्म या मान्यताओं को नीचा दिखाना या किसी का अनादर करना नहीं सिखाता है.
किसी से मंजूरी नहीं मांग रहे…
सारा ने आगे कहा कि हम अपनी शादी के बारे में अपने फैंस को बता रहे हैं, ना कि किसी से मंजूरी नहीं मांग रहे हैं. इस शादी के लिए हमें अपने परिवारों और कानून की तरफ से पहले से ही मंजूरी मिल चुकी है. मेरे भगवान के साथ मेरा रिश्ता पूरी तरह से मेरा है. मेरे और मेरे भगवान के बीच किसी और को कमेंट करने का कोई अधिकार नहीं है. कोई भी किसी को बुरा-भला कहना या फिर किसी जिंदगी में दखल देना नहीं सिखाता है.
यह भी पढ़ें: ‘ये दबाव डालने जैसा लग रहा…’, Deepika Padukone ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर तोड़ी चुप्पी
ऐसे करेंगे शादी?
अपने वीडियो के आखिर में सारा खान ने कहा कि वह और कृष अपने धर्मों का सम्मान करते हुए इस्लाम के अनुसार निकाह और हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक पारंपरिक फेरों के साथ पहाड़ी शादी करेंगे. सारा की इस वीडियो पोस्ट पर कृष ने बहुत ही प्यारा कमेंट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘तुझ में रब दिखता है… यारा मैं क्या करूं…’ बता दें कि कृष पाठक रामानंद सागर की ‘रामायण’ के लक्ष्मण सुनील लहरी के बेटे हैं.