Sanjay Leela Bhansali Fees Heeramandi: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाजार नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज हो गई थी, तभी से यह खूब सुर्खियों में है। आए दिन इस सीरीज में काम करने वाले सितारे अपने अलग-अलग अनुभव शेयर करते नजर आते हैं, तो कहीं इन सितारों की फीस को लेकर चर्चाएं होती है, तो कभी इनकी ज्वेलरी को लेकर, तो कभी इनके लिबास को लेकर। लेकिन क्या आप जानते हैं हीरामंडी में संजय लीला भंसाली ने कितनी फीस ली थी? तो चलिए आपको बताते हैं।
कितना था हीरामंडी का बजट
रिपोर्ट्स की मानें, तो हीरामंडी: द डायमंड बाजार नेटफ्लिक्स सीरीज का कुल बजट 200 करोड़ के आसपास था, जो कि एक बहुत बड़े बजट का प्रोडक्शन था। वहीं रिपोर्ट्स में ये बात भी सामने आई की इस सीरीज के लिए जहां सोनाक्षी सिन्हा ने 2 करोड़ रुपए फीस ली, वहीं मनीषा कोइराला और ऋचा चड्ढा ने एक करोड़ फीस ली थी और वही अदिति राव हैदरी ने एक से डेढ़ करोड़ के आसपास फीस ली थी। संजीदा शेख ने 40 लाख रुपए फीस ली थी और शर्मिन सहगल जो कि संजय लीला भंसाली की भांजी हैं, उन्होंने 30 लाख रुपए चार्ज किए थे और वली मोहम्मद को 75 लाख रुपए दिए गए थे। तो चलिए जाने संजय लीला भंसाली की फीस के बारे में।
संजय लीला भंसाली की फीस
खबरों में ये बातें सामने आ रही हैं कि संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी टीवी सीरीज के लिए 60 से 70 करोड़ रुपए फीस चार्ज की थी। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
आपको बता दें, हीरामंडी में कई बड़े सितारे शामिल थे जिनमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, संजीदा शेख, शेखर सुमन जैसे सितारे हैं। इसके अलावा टीवी सीरीज में संजय लीला भंसाली भांजी शर्मिन सहगल ने भी ओटीटी पर डेब्यू किया है।
ये भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर हूं इसीलिए होटल में नहीं मिला कमरा, एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम पर छलका दर्द