Sanjay Kapoor Property Dispute: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इन दिनों अपने दिवंगत पूर्व पति संजय कपूर की संपत्ति बंटवारे को लेकर सुर्खियों में हैं. बिजनेसमैन संजय कपूर की संपत्ति बंटवारे को लेकर पूर्व पत्नी करिश्मा कपूर और प्रिया कपूर दोनों ने ही दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जहां करिश्मा कपूर ने संपत्ति में अपने बच्चों के बराबर हक की मांग की याचिका दायर की है. वहीं, प्रिया कपूर ने संजय कपूर की कथित वसीयत से जुड़ी कार्यवाही में उनकी बहन का नाम हटाने की मांग की है. दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रिया कपूर द्वारा की गई याचिका को स्वीकार कर लिया है.
हाई कोर्ट ने स्वीकार की प्रिया की याचिका
दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस ज्योति सिंह ने शुक्रवार को संजय कपूर की पूर्व पत्नी करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों द्वारा दायर की गई याचिका पर आदेश पारित किया. वहीं, जस्टिस ज्योति सिंह ने संजय कपूर की पत्नी प्रिया और उनके बेटे की ओर से दायर की गई याचिका स्वीकार कर ली. इस याचिका में प्रिया ने 10 सितंबर के आदेश से मंधीरा कपूर की उपस्थिति को हटाने की मांग की थी.
Sanjay Kapoor's property dispute led has to karishma kapoor and her children being unnecessarily trolled on social media.
— Brajesh Mishra (@Brajesh33317321) September 12, 2025
According to sanjay Kapoor's mother and sister , sanjay third wife priya sachdeva is playing the role of villain entire property dispute . Sanjay Kapoor's… pic.twitter.com/uGVLamdTVV
यह भी पढ़ें: Mirai से आगे निकली ये Anime Film, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही किया कमाल
प्रिया के वकील का बयान
प्रिया के वकील राजीव नायर ने कहा कि वसीयत से जुड़ी कार्यवाही में मंधीरा का नाम शामिल करना इस मामले में पिछले दरवाजे से एंट्री पाने की कोशिश थी. इस आवेदन में दावा किया गया कि भले ही मंदिरा अभी इस कार्यवाही में पक्ष नहीं हैं, लेकिन आदेश वाले दिन मंदिरा की जगह उनके वकील की उपस्थिति इसे गलत तरीके से दिखाती है.
कोर्ट का निर्देश
बता दें कि कोर्ट ने 10 सितंबर को प्रिया को निर्देश दिया था कि वह 12 जून तक अपनी सभी चल और अचल संपत्तियों का खुलासा करें, जिस दिन संजय की मृत्यु हुई थी.
यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur प्रॉपर्टी केस को लेकर क्यों भिड़े दोनों पक्षों के वकील? कोर्ट रूम का वीडियो वायरल
करिश्मा और संजय
मालूम हो कि करिश्मा और संजय ने 2003 में शादी की थी, लेकिन साल 2016 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। इसी साल 12 जून को लंदन में एक पोलो मैच के दौरान संजय को हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया.