Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

तलाक के बाद कपिल शर्मा के शो में पहुंची सानिया मिर्जा !

Sania Mirza: तलाक के कुछ महीनों बाद सानिया मिर्जा कपिल शर्मा के नये शो में नजर आ रही है। इस बात की जानकारी सानिया के इंस्टाग्राम से हुई।

Sania Mirza
इमेज क्रेडिट; E24 bollywood

Sania Mirza: पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा जल्द ही कपिल शर्मा के नये कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आने वाली हैं। इस बात की जानकारी प्लेयर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करके दी है, जिसमें वह ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर पोज देकर फोटो खिंचवाते नजर आ रही हैं। इस शो के लिए सानिया ने रेड कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। सानिया ने साल 2001 में अपने टेनिस करियर की शुरुआत की, वहीं 2023 में इन्होंने टेनिस से संन्यास ले लिया था।

पहले भी कपिल के शो में दिखी

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब सानिया मिर्जा (Sania Mirza) कपिल शर्मा (kapil sharma) के शो पर नजर आ रही हैं। इसके पहले भी वह कई बार कपिल के शो पर अपनी बहन अनम मिर्जा (Anam Mirza) और दोस्त फराह खान के साथ शो में शिरकत कर चुकी है। इस बार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपने एक्स हसबैंड और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक लेने के बाद नजर आने वाली हैं।

सानिया शोएब का तलाक

सानिया की फैमिली ने तलाक के बारे में बताते हुए कहा था कि सानिया (Sania Mirza) अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक से दूर रखना पसंद करती है। हालांकि हम ये बात आपको आज बता रहे हैं कि सानिया और शोएब कुछ महीने पहले ही तलाक ले चुके हैं। बता दें कि मात्र 5 महीने डेट करने के बाद ही सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी रचा ली थी। साल 2018 में सानिया ने एक बेटे को भी जन्म दिया, जिसका नाम ‘इजहान मिर्जा मलिक’ रखा है।

एक्ट्रेस सना जावेद से शोएब की दूसरी शादी

शोएब और एक्ट्रेस सना जावेद से इसी साल जनवरी में शादी कर ली थी। ये कपल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सानिया मिर्जा ने साल 2010 में शोएब मलिक से शादी रचाई थी। एक्ट्रेस के साथ इनकी तीसरी शादी है।

यह भी पढ़ें: ‘वीराना’ की इस खूबसूरत ‘चुड़ैल’ जिस पर फिदा हो गया था अंडरवर्ल्ड डॉन!

First published on: Apr 18, 2024 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.