Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office: बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ बनी हुई है। इस फिल्म ने ओरिजिनल रिलीज के 9 साल बाद फिर से सुर्खियां बटोरी हैं। सनम तेरी कसम ने अपनी जबरदस्त कमाई और बढ़ती लोकप्रियता के चलते बॉलीवुड को बड़ा झटका दिया है। इसके गाने और कहानी ने दर्शकों को फिर से अपनी ओर खींच लिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल
2016 में रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ ने अपनी री-रिलीज के पहले ही दिन शानदार प्रदर्शन किया था। इस फिल्म ने ‘लवयापा’ और ‘बदमाश रवि कुमार’ जैसी नई फिल्मों को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही फिल्म की 88,000 टिकटें बिक गई थीं, जिनकी कुल कीमत 1.55 करोड़ रुपये थी।
View this post on Instagram
मावरा होकेन की शादी बनी चर्चा का विषय
फिल्म की मुख्य लीड एक्ट्रेस मावरा होकेन हाल ही में अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। उनकी शादी की खबरों के बीच फिल्म को भी जबरदस्त बज मिला। फैंस के मुताबिक उनकी शादी उनके लिए लकी साबित हुई है, क्योंकि इससे फिल्म को एक बार फिर से नई पहचान मिल रही है।
फिल्म के गाने और कहानी ने जीता दिल
‘सनम तेरी कस्म’ की रोमांटिक कहानी और इमोशल गानों का जबरदस्त बज बना हुआ है। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब सराह रहे हैं। अब, फिल्म को दोबारा देखने का क्रेज बढ़ता जा रहा है, जिससे ये और भी फेमस होती जा रही है। सनम तेरी कसम के दोबारा रिलीज होने के बाद फिल्म का टाइचल सॉन्ग गाना भारत में तीसरा सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला गाना बन गया है।
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
साल 2016 में रिलीज के बाद फिल्म की लाइफटाइम कमाई सिर्फ 9.10 करोड़ रुपये थी। अब फिल्म री-रिलीज कर दी गई है। इसे बॉक्स ऑफिस पर भी खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन री-रिलीज होने पर पहले वीकेंड में ही इसने 18.57 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर कमाई की है।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: Badass Ravikumar vs Loveyapa BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई दोनों फिल्में, जानें मंडे को कितनी हुई कमाई
‘सनम तेरी कसम’ की धमाकेदार री-रिलीज ओपनिंग
Sacnilk के मुतबिक, ‘सनम तेरी कसम’ ने शुक्रवार, 7 फरवरी को री-रिलीज के मौके पर 4.25 करोड़ की कमाई की। इसके बाद शनिवार को शानदार 5.25 करोड़ की कमाई हुई। जबकि रविवार को बिजनस में जबरदस्त उछाल आया और इसने 6.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह ओपनिंग वीकेंड में 15.50 करोड़ रुपये का शानदार बिजनस किया है।
यह भी पढे़ं: Indias Got Latent के कंटेंट पर भड़के CM फडणवीस, बोले- मर्यादाओं का पालन जरूरी